पैसों के दम पर बीजेपी ने मेघालय में बनाया अवसरवादी गठबंधन : राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर मेघालय की सत्ता धोखे से हथियाने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि बीजेपी ने पैसों के दम पर अवसरवादी गठबंधन बनाया है। बता दें कि मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद कांग्रेस के हाथ खाली रह गए हैं। यहां 2 सीट जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) क्षेत्रिय पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है।
जनादेश की उपेक्षा
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ""मेघालय में सिर्फ दो सीट के साथ बीजेपी परोक्ष रूप से सत्ता छीन ली। मणिपुर और गोवा की तरह जनादेश की उपेक्षा की गई। सत्ता हासिल करने के लिए पैसे के दम पर अवसरवादी गठबंधन बनाया गया।"" गौरतलब है कि पिछले साल गोवा में जहां बीजेपी को 13 सीटें मिलीं तो कांग्रेस 17 सीटों पर थी। जबकि मणिपुर में कांग्रेस को 28 और बीजेपी को 21 सीटें मिलीं थी। लेकिन गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने कम सीटों के बावजूद गठबंधन कर वहां सरकार बना ली थी।
With just 2 seats, the BJP has usurped power in Meghalaya, through a proxy.
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 5, 2018
Like in Manipur Goa, showing utter disregard for the mandate of the people. Obsessed instead with grabbing power, using big money to create an opportunistic alliance.#DemocracyDemonetised
नॉर्थ ईस्ट की जनता के लिए कांग्रेस करती रहेगी काम
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर जनता के फैसले का अभिवादन करते हुए लिखा था कि भविष्य में भी कांग्रेस पार्टी नॉर्थ ईस्ट की जनता के लिए लगातार काम करती रहेगी।
The Congress party respects the mandate of the people of Tripura, Nagaland and Meghalaya.
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 5, 2018
We are committed to strengthening our party across the North East and to winning back the trust of the people.
My sincere thanks to each and every Congress worker who toiled for the party.
2 सीट के बाद भी सरकार
मेघालय में 2 सीट जीतने वाली BJP ने नेशनल पीपल पार्टी (NPP) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है। इस सम्बंध में NPP लीडर कॉनरेड संगमा के नेतृत्व में गठबंधन नेताओं ने मेघालय के राज्यपाल से रविवार शाम को मुलाकात की थी। संगमा ने बीजेपी, एनपीपी, यूडीपी, एचएसपीडीपी और 1 निर्दलीय के साथ 34 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को दिया था। इसके बाद राज्यपाल ने कॉनरेड संगमा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रण दिया। राजधानी शिलांग में शपथ ग्रहण समारोह 6 मार्च को सुबह 10.30 बजे होगा।
Created On :   5 March 2018 11:43 PM IST