पैसों के दम पर बीजेपी ने मेघालय में बनाया अवसरवादी गठबंधन : राहुल गांधी

Rahul Gandhi says BJP usurped power through proxy in Meghalaya
पैसों के दम पर बीजेपी ने मेघालय में बनाया अवसरवादी गठबंधन : राहुल गांधी
पैसों के दम पर बीजेपी ने मेघालय में बनाया अवसरवादी गठबंधन : राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर मेघालय की सत्ता धोखे से हथियाने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि बीजेपी ने पैसों के दम पर अवसरवादी गठबंधन बनाया है। बता दें कि मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद कांग्रेस के हाथ खाली रह गए हैं। यहां 2 सीट जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) क्षेत्रिय पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है।

जनादेश की उपेक्षा
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ""मेघालय में सिर्फ दो सीट के साथ बीजेपी परोक्ष रूप से सत्ता छीन ली। मणिपुर और गोवा की तरह जनादेश की उपेक्षा की गई। सत्ता हासिल करने के लिए पैसे के दम पर अवसरवादी गठबंधन बनाया गया।"" गौरतलब है कि पिछले साल गोवा में जहां बीजेपी को 13 सीटें मिलीं तो कांग्रेस 17 सीटों पर थी। जबकि मणिपुर में कांग्रेस को 28 और बीजेपी को 21 सीटें मिलीं थी। लेकिन गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने कम सीटों के बावजूद गठबंधन कर वहां सरकार बना ली थी।  

 

 


नॉर्थ ईस्ट की जनता के लिए कांग्रेस करती रहेगी काम
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर जनता के फैसले का अभिवादन करते हुए लिखा था कि भविष्य में भी कांग्रेस पार्टी नॉर्थ ईस्ट की जनता के लिए लगातार काम करती रहेगी। 

 

 


2 सीट के बाद भी सरकार
मेघालय में 2 सीट जीतने वाली BJP ने नेशनल पीपल पार्टी (NPP) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है। इस सम्बंध में NPP लीडर कॉनरेड संगमा के नेतृत्व में गठबंधन नेताओं ने मेघालय के राज्यपाल से रविवार शाम को मुलाकात की थी। संगमा ने बीजेपी, एनपीपी, यूडीपी, एचएसपीडीपी और 1 निर्दलीय के साथ 34 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को दिया था। इसके बाद राज्यपाल ने कॉनरेड संगमा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रण दिया। राजधानी शिलांग में शपथ ग्रहण समारोह 6 मार्च को सुबह 10.30 बजे होगा।

Created On :   5 March 2018 11:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story