'कितने स्विस बैंक अकाउंट होल्डर्स को मोदी जी ने जेल भेज दिया ?'

डिजिटल डेस्क,गुजरात। जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। चुनाव के लिए डेढ़ महीने से भी कम वक्त बचा हुआ है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी है। आज से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। बता दें कि इस चुनावी सीजन में राहुल गांधी का ये तीसरा गुजरात दौरा है।
Shri Rahul Gandhiji welcomed at Jambusar #IAmGujaratIAmCongress pic.twitter.com/w63XYU1LYq
— Gujarat Congress (@INCGujarat) November 1, 2017
कितने स्विस एकाउंट होल्डर गए जेल ?
अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन दादा फिरोज गांधी के गृह जिले पहुंचे राहुल गांधी ने जंबूसर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि वो (बीजेपी) पिछले तीन सालों से सत्ता में है, कितने स्विस एकाउंट होल्डर को जेल भेजा गया है। एक नाम बता दो जिसे मोदी जी ने जेल भेजा हो। विजय माल्या बाहर बैठा है, मजे ले रहा है इंग्लैंड में। उन्होंने कहा कि गुजरात में किसान रो रहा है, कर्जा माफ करवाना चाहता है। पहली बार गुजरात में ऐसा लग रहा है कि समाज का कोई भी वर्ग खुश नहीं है।
"गुजरात मॉडल" पर निशाना
राहुल ने आग कहा कि गुजरात में किसान कर्ज में डूबा हुआ है। मोदी जी ने टाटा नैनो को 33 हजार करोड़ रुपए के लिए लोन दिया। इतने पैसों में किसानों को कर्ज माफ किया जा सकता है। गरीबों से पानी और जमीन लेकर नैनो को दिया, लेकिन फायदा नहीं हुआ। राहुल ने कहा कि आपने सड़क पर नैनो गाड़ी को देखा है, कहीं दिखती है ये गाड़ी। पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं दिखती। गरीबों से पैसा लेकर अमीरों को पैसा देना ही गुजरात मॉडल है,ये गुजरात मॉडल है।
कुछ उद्योपतियों को फायदा
राहुल ने कहा कि चीन में हर रोज 50000 लोगों को रोजगार मिलता है, लेकिन भारत में मेक इन इंडिया के तहत केवल 450 नौकरियों ही मिल पाती हैं। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के बावजूद यह स्थिति है। देश के अंदर 10 से 20 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, लेकिन गुजरात में छोटे कारोबारियों को रोजगार नहीं हो रहा है।
बता दें राहुल गांधी 2 नवंबर को व्यारा, वासदा, वापी, वलसाड, नाना पौढा का दौरा करेंगे। यात्रा के अंतिम दिन यानी 3 नवंबर को सूरत में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें- हार्दिक और कांग्रेस में 5 में से 4 मुद्दों पर डील पक्की
दादा फिरोज का गृह जिला है भरुच
भरुच राहुल गांधी के दादा फिरोज गांधी का गृह जिला है और फिरोज गांधी का बचपन भरुच में ही बीता था। इसके बाद मुंबई पहुंच गए थे। बता दें कि भरुच सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का भी गृह जिला है।
कभी था कांग्रेस का गढ़
90 के दशक तक दक्षिणी गुजरात कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन पिछले डेढ़ दशक से इस इलाके में कांग्रेस की पकड़ कमजोर हो गई है। इसके पीछे बीजेपी की मजबूत स्थिति है।
9 और 14 दिसंबर को चुनाव
गौरतलब है कि गुजरात में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के नतीजों के साथ ही घोषित किए जाएंगे।
Created On :   1 Nov 2017 8:57 AM IST