राहुल गांधी नार्वे रवाना, पटना में होने वाली विपक्ष की रैली में नहीं होगे शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को पटना में होने वाली राजद की रैली "बीजेपी भगाओ देश बचाओ" में शामिल नहीं होंगे। वे नार्वे की यात्रा पर निकल गए है। इसकी जानकारी खुद राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए दी है। राहुल ने ट्विटर पर लिखा, "नॉर्वे के विदेश मंत्रालय के न्योते पर वह कुछ दिनों के लिए ओस्लो के दौरे पर रहेंगे।" वे वहां पॉलिटिकल और बिजनस लीडर्स से मिलेंगे।
लेफ्ट और बसपा पहले ही कर चुकी है मना
गौरतलब है कि 27 अगस्त को लालू यादव पटना में विपक्ष की एकता को दिखाने के लिए "बीजेपी भगाओ देश बचाओ" रैली का आयोजन कर रहे हैं। इस रैली में उन्होंने देशभर की सभी राजनीतिक पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने के लिए बुलाया था जिसमें लेफ्ट पार्टियों ने पहले ही शामिल होने से मना कर दिया था। जबकि बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी रैली में शामिल नहीं होंगे।
Created On :   25 Aug 2017 6:42 PM IST