केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहुल ने मांगी प्रधानमंत्री से मदद
By - Bhaskar Hindi |9 Aug 2019 8:30 AM IST
केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहुल ने मांगी प्रधानमंत्री से मदद
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मदद मांगी।
मोदी ने उन्हें हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है।
राहुल के वायनाड एमपी ऑफिस ने ट्वीट किया, वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से बात कर राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों, खासकर वायनाड के लिए हर संभव सहायता की मांग की है।
ट्वीट में आगे कहा गया, प्रधानमंत्री ने आपदा के प्रभावों को कम करने के लिए सभी तरह की आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
वायनाड के सांसद ने गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से अपने संसदीय क्षेत्र और राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता की मांग भी की।
केरल में बचाव कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए राहुल ने वायनाड की अपनी यात्रा भी स्थगित कर दी।
--आईएएनएस
Created On :   9 Aug 2019 2:00 PM IST
Next Story