मप्र में बारिश का दौर जारी

Rainfall continues in MP
मप्र में बारिश का दौर जारी
मप्र में बारिश का दौर जारी
भोपाल, 9 अगस्त (आईएएनएस)। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ है, राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी है।

राज्य में बीते एक सप्ताह से मानसून की सक्रियता ने अधिकांश हिस्सों को तरबतर कर दिया है। कई हिस्सों में तो बारिश के चलते जनजीवन तक अस्त व्यस्त हो गया । शुक्रवार की सुबह से ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कहीं बादल छाए हुए हैं तो कहीं बौछारें पड़ रही हैं। साथ ही हवाएं भी चल रही हैं।

राजधानी में गुरुवार सुबह से शुक्रवार की सुबह तक कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश हुई। बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 98.2 मिलीमीटर,धार में 157़.7 मिलीमीटर, खंडवा में 135 मिलीमीटर, खरगोन में 108 मिलीमीटर, रायसेन में 153.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

राज्य में हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री, इंदौर का 22.9 डिग्री, ग्वालियर का 25.3 डिग्री और जबलपुर का 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री, इंदौर का का 27 डिग्री, ग्वालियर का 34 डिग्री और जबलपुर का 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था ।

--आईएएनएस

Created On :   9 Aug 2019 11:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story