- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Rajasthan Bypolls Defeat Bjp Leader Wants Vasundhara Raje Sacked As Cm
दैनिक भास्कर हिंदी: वसुंधरा राजे को हटाने की मांग, अमित शाह को भेजी चिट्ठी

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं। राजे के खिलाफ पार्टी के भीतर ही बगावत के सुर उठने लगे हैं। बीजेपी के एक नेता ने राजे के खिलाफ अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर वसुंधरा राजे को सीएम पद से तुरंत हटाने की मांग की है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव यदि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा गया तो पार्टी की हार होनी तय है। राजस्थान भाजपा के नेताओं का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
कोटा ओबीसी सेल के भाजपा अध्यक्ष अशोक चौधरी ने अमित शाह को एक चिट्ठी भेजी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि राजस्थान उपचुनावों में मिली हार से भाजपा के कार्यकर्ताओं में राज्य नेतृत्व के लिए असंतोष पैदा हो गया है। पार्टी कार्यकर्ता वसुंधरा राजे के नेतृत्व में काम करना नहीं चाहते हैं। लोगों के मन में पार्टी के प्रति गहरा आक्रोश पैदा हो रहा है। लिहाजा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस्तीफा दें।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा की दो सीटों अलवर, अजमेर और विधानसभा की एक सीट मांडलगढ़ पर उपचुनाव हुए थे। एक फरवरी को आए नतीजों में भाजपा को तीनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। ये तीनों सीटें पहले भाजपा के पास थीं। विधानसभा चुनावों से पहले तीनों सीटों पर मिली इस हार को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
उपचुनावों में मिली हार के बाद जयपुर स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्षों एवं महामंत्रियों की जमकर क्लास ली। संगठन महामंत्री ने अजमेर, अलवर के कार्यकर्ताओं को पोस्टर और फोटोबाजी से बचते हुए जमीन पर काम करने की नसीहत दी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।