राजनाथ सिंह ने थल सेना भवन की आधारशिला रखी

Rajnath Singh laid the foundation stone of the army building
राजनाथ सिंह ने थल सेना भवन की आधारशिला रखी
राजनाथ सिंह ने थल सेना भवन की आधारशिला रखी
हाईलाइट
  • राजनाथ सिंह ने थल सेना भवन की आधारशिला रखी

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली छावनी में थल सेना भवन की आधारशिला रखी।

थल सेना भवन दिल्ली भर में फैले विभिन्न सेना मुख्यालयों को एक छत के नीचे लाएगा। वर्तमान में भारतीय सेना, राजधानी में आठ विभिन्न जगहों से कार्य करती है।

समारोह में मौजूद अधिकारियों और सैनिकों को संबोधन में मंत्री ने कहा, आप जैसे बहादुर सैनिकों ने भारत की एक शक्ति के रूप में पहचान को सुनिश्चित किया है। इसका श्रेय बहादुर सैनिकों को जाता है।

उन्होंने कहा कि कई सालों से सेना भवन की जरूरत महसूस की जा रही है।

उन्होंने कहा, आठ जगहों से कार्यालय चलाए जा रहे हैं। अब यह एक जगह से कार्य कर सकेंगे।

मुख्यालय परिसर में कार्यालय की जगह और आवासीय सुविधा होगी और इसके अगले पांच सालों में निर्माण की उम्मीद है।

भारतीय सेना ने कहा, कुल 6,014 कार्यालयों का निर्माण किया जाएगा जिसमें 1684 सैन्य व सिविलियन अफसर काम करेंगे।

Created On :   21 Feb 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story