'सबका साथ सबका विकास' की धारणा को अपनाकर चले देश- राम नाथ कोविंद

ram nath kovind distribute the prize on the International Day of DivyaRanjan
'सबका साथ सबका विकास' की धारणा को अपनाकर चले देश- राम नाथ कोविंद
'सबका साथ सबका विकास' की धारणा को अपनाकर चले देश- राम नाथ कोविंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को "अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस" के अवसर पर 52 लोगों तथा संस्थानों को दिव्यांगों के सशक्तिकरण में विशेष उपलब्धियों के लिए ‘राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग जन पुरस्‍कार 2017’ से सम्मानित किया। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस पुरस्कार समारोह में सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और सामाजिक न्‍याय और सहकारिता राज्‍य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा रामदास अठावले भी मौजूद रहें। 

इस मौके पर पुरस्कार प्रदान करने के बाद अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि देश का भविष्य उसके नागरिकों के सशक्तीकरण पर निर्भर है। उन्होंने कहा देश में एक संवेदनशील, समरस और ऐसे समाज का निर्माण हो जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को विकास के समान अवसर मिले और वो अपने आप को सशक्त महसूस करे। 

उन्होंने कहा कि हमें "सबका साथ सबका विकास" की धारणा को अपनाकर काम करना चाहिए। ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उसके विकास के लिए समान अवसर मिलें। इसके लिए ऐसे संवेदनशील तथा समरस समाज का निर्माण जरूरी है जहां हर कोई सशक्त महसूस करे तथा जहां किसी एक का दर्द सबको समान रूप से महसूस हो। 

उन्होंने आगे कहा कि इस भावना से देश मजबूत होगा। किसी भी व्यक्ति को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उसके जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है और इसी दिशा में सरकार दिव्यांग जनों के लिए रोजगार सृजन की योजना चला रही है जिसमें आरक्षण की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग जनों के लिए रिक्त पदों पर तेजी से नियुक्ति की जा रही है यह नए भारत की नई सोच को दर्शाता है। इसी के चलते दिव्यांग कलेक्टर, इंजीनियर, राजनयिक, डॉक्टर और वैज्ञानिक बनकर देश के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। सरकार की वर्ष 2022 तक 25 लाख दिव्यांग जनों को रोजगार प्रदान करने की योजना है।

यें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार इन 14 श्रेणियों में दिये गए.....

1) सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी और स्‍वयं नियोजित दिव्‍यांगजन 
2) सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता और सर्वश्रेष्ठ नियोजन अधिकारी या एजेंसी
3) सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत और दिव्‍यांग संस्थानों के लिए कार्य करने वाली सर्वश्रेष्ठ संस्था
4) प्रेरणास्रोत
5) दिव्‍यांगजनों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्‍य से सर्वश्रेष्‍ठ लागू अनुसंधान या नवाचार या उत्‍पाद विकास 
6) दिव्‍यांग जनों के लिए बाधा रहित वातावरण के निर्माण में उत्कृष्ट कार्य 
7) पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिला 
8) राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग जन विकास कॉरपोरेशन संघ की सर्वश्रेष्ठ राज्‍य कार्यदायी संस्‍था
9) उत्कृष्ट रचनात्मक गुण संपन्‍न वयस्क दिव्‍यांग 
10) सर्वश्रेष्ठ रचनात्‍मक बाल दिव्‍यांग 
11) सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस 
12) सर्वश्रेष्ठ "पहुंच वाली" वेबसाइट 
13) दिव्‍यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में सर्वश्रेष्ठ राज्य
14) सर्वश्रेष्ठ दिव्‍यांग खिलाड़ी शामिल 

Created On :   3 Dec 2017 3:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story