राणा कपूर को जेल में कोरोना का डर, मांगी जमानत
- राणा कपूर को जेल में कोरोना का डर
- मांगी जमानत
मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। जेल में कोरोनोवायरस के संक्रमण के डर से, यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए आवेदन किया है। अभी उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलोजा जेल, रायगढ़ में रखा है।
विशेष पीएमएलए कोर्ट के समक्ष दायर की गई अपनी जमानत याचिका में वकील सुभाष जाधव के माध्यम से कपूर ने तर्क दिया है कि उनकी वर्तमान चिकित्सा स्थिति में उसे सलाखों के पीछे रहने पर कोरोनावायरस होने के खतरा है।
उन्होंने खुद को क्रोनिक इम्युनो-डेफिशिएंसी सिंड्रोम होने की बात कही है, जो फेफड़ों के संक्रमण, साइनस और त्वचा रोगों को बढ़ा सकती है। इसके अलावा वह ब्रोन्कियल अस्थमा से पीड़ित हैं। जिसके लिए उन्हें इन्हेलर्स की जरूरत है। उन्हें ब्ल़डप्रेशर भी है। दो साल से उसका इलाज चल रहा है।
62 वर्षीय कपूर ने आगे दावा किया कि उनकी चिकित्सा स्थिति के मद्देनजर उन्हें फेफड़ों की गंभीर बीमारी हो सकती है, जिससे उनकी मृत्यु हो सकती है। इसलिए उन्होंने निवेदन किया कि उन्हें घर का बना हुआ उचित भोजन दिया जाए जिसके लिए उन्हें घर पर रहना आवश्यक है।
स्पेशल कोर्ट ने ईडी को कपूर के मेडिकल रिकॉर्ड जमा करने का निर्देश दिया है और जेल अधिकारियों से कहा है कि वह उनके स्वास्थ्य की सही तरीके से निगरानी करें। अदालत ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए सोमवार की तिथि तय कर दी है। कोविड-19 फैलने से ठीक पहले कपूर को 8 मार्च की सुबह ईडी ने महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया था और तब से वह हिरासत में हैं।
Created On :   27 March 2020 6:30 PM IST