कांग्रेस के बागी विधायक बेंगलुरू से दिल्ली के लिए निकले

Rebel MLA from Congress leaves Delhi for Delhi
कांग्रेस के बागी विधायक बेंगलुरू से दिल्ली के लिए निकले
कांग्रेस के बागी विधायक बेंगलुरू से दिल्ली के लिए निकले
हाईलाइट
  • कांग्रेस के बागी विधायक बेंगलुरू से दिल्ली के लिए निकले

बेंगलुरू, 13 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी 19 बागी विधायक बेंगलुरू के बाहरी इलाके में स्थित एक रिसॉर्ट में चार दिन बिताने के बाद शुक्रवार को यहां से निकल गए।

सूत्रों के मुताबिक, बागी विधायकों को दिल्ली ले जाया जा रहा है, जहां से उन्हें गुरुग्राम के एक होटल में ले जाने की संभावना है।

कर्नाटक कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा, मध्य प्रदेश के 19 विधायकों ने शुक्रवार को बेंगलुरू से तीन चार्टर्ड विमानों में उड़ान भरी। हमें नहीं पता कि किसके विमान में उन्होंने उड़ान भरी है, लेकिन वे यहां से चले गए हैं।

बागी विधायक सोमवार रात से ही शहर के उत्तरी इलाके में नामी गोल्फशायर रिसॉर्ट में ठहरे थे। इससे पहले उन्हें भोपाल व नई दिल्ली से दो अलग-अलग विमानों में लाया गया था। यह विधायक तभी से भारी सुरक्षा के बीच रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे।

इन बागी विधायकों ने बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफे भेजे थे। बागियों में से छह मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले और मध्य प्रदेश की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद से मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

Created On :   13 March 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story