- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Reliance sent defamation notice to Nirupam of Rs 1,000 crore
दैनिक भास्कर हिंदी: रिलायंस ने निरुपम को भेजा 1 हजार करोड़ के मानहानि का नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम को एक हजार करोड रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है। रिलायंस ने निरुपम को यह नोटिस उनकी ओर से तीन अप्रैल को रिलायंस के बिजली कारोबार के प्रस्तावित विक्री को लेकर दिए गए बयान को लेकर दिया है। कंपनी ने निरुपम के बयान को आधारहीन व मानहानि पूर्ण बताया है।
बिना शर्त मांगे माफ़ी
कंपनी ने कहा है कि निरुपम तुरंत अपने बयान को वापस ले और 72 घंटे के भीतर बिना किसी शर्त के माफी मांगे। कंपनी ने कहा है कि वह निरुपम के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में न्यायालय की अवमानना की याचिका भी दायर करेगी। क्योंकि हाईकोर्ट ने निरुपम को अपने एक आदेश के तहत रिलायंस इनफ्रास्टेक्चर के खिलाफ मानहानी पूर्ण व गलत बयानबाजी करने से रोका था।
क्या है मामला
अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरधारकों ने पिछले महीने कंपनी के मुंबई के बिजली कारोबार को अडाणी ट्रांसमिशन को 18,800 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी थी। इस अधिग्रहण के बाद अडाणी समूह के पास मुंबई में करीब 30 लाख उपभोक्ताओं को 1,800 मेगावॉट बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी आ जाएगी. साथ ही उसे 500 मेगावॉट की ताप बिजली उत्पादन क्षमता भी मिलेगी।
निरुपम ने आरोप लगाया था कि इससे मुंबई में बिजली मंहगी हो जाएगी। उन्होंने सवाल खडे किए थे कि घाटे वाली रिलायंस इंफ्रास्टेक्चर को अडानी की कंपनी ने इतनी उंची कीमत पर क्यों खरीद रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।