बाहर फंसे जम्मू-कश्मीर निवासी व अन्य लोगों को निकालें : बुखारी

Remove J&K residents and others trapped outside: Bukhari
बाहर फंसे जम्मू-कश्मीर निवासी व अन्य लोगों को निकालें : बुखारी
बाहर फंसे जम्मू-कश्मीर निवासी व अन्य लोगों को निकालें : बुखारी
हाईलाइट
  • बाहर फंसे जम्मू-कश्मीर निवासी व अन्य लोगों को निकालें : बुखारी

श्रीनगर, 28 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को देश के भीतर और बाहर अपने घरों से दूर रहने वाले छात्रों और मजदूरों सहित जम्मू एवं कश्मीर के निवासियों को तत्काल बाहर निकालने की मांग की।

बुखारी ने यहां जारी एक बयान में सरकार से फंसे हुए जम्मू एवं कश्मीर निवासी सहित छात्रों, मजदूरों एवं दिहाड़ी मजदूरों के लिए भोजन, आश्रय और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपाय करने का आग्रह किया।

बुखारी ने कहा, मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वे उनकी सुरक्षित निकासी को लेकर ठोस प्रबंध करें और तब तक राज्य सरकार के माध्यम से उनके आश्रय और जीविका की सभी व्यवस्था कराई जाए।

उन्होंने कहा कि गोवा, कोलकाता, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मुंबई, पंजाब, उत्तराखंड और हैदराबाद सहित देश के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों छात्र, व्यापारी, विशेष रूप से हस्तशिल्प से जुड़े और जम्मू एवं कश्मीर के मजदूर फंसे हुए हैं।

बुखरी ने आगे कहा, मुझे बताया गया है कि इन फंसे छात्रों और मजदूरों में से ज्यादातर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें लॉकडाउन के कारण पैसे की कमी की समस्या भी शामिल है। केंद्र सरकार को इस समस्या का समाधान करने के लिए ठोस उपाय करने होंगे।

Created On :   28 March 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story