RIL@40: 'ये धीरुभाई की देन कि 1000 रुपये से शुरू कंपनी 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई' 

RIL industries 40 years complete Mukesh Ambani unveils his vision for company
RIL@40: 'ये धीरुभाई की देन कि 1000 रुपये से शुरू कंपनी 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई' 
RIL@40: 'ये धीरुभाई की देन कि 1000 रुपये से शुरू कंपनी 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई' 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्टरीज ने समूह के 40 साल हो जाने के मौके पर संस्थापक धीरुभाई अंबानी को श्रद्धांजलि दी। मुकेश अंबानी ने कहा कि धीरुभाई ने ही 1000 रुपये से शुरू कंपनी को 6 लाख करोड़ रुपये की कंपनी बन पाई है।

रिलायंस इंडस्टरीज के 40 साल पूरे होने के मौके पर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्टरीज ने संस्थापक धीरुभाई अंबानी को श्रद्धांजलि दी। मुकेश अंबानी ने कहा कि धीरुभाई ने 1000 रुपये से व्यापार शुरू किया था जिसे 6 लाख करोड़ रुपये की कंपनी बनाया गया है।

उन्होंने कहा, इस अवसर पर "हम रिलायंस द्वारा अर्जित सारी उपलब्धियां धीरुभाई को समर्पित करते हैं। मेरे पिता कालजयी इतिहासपुरुष हैं और वह हर पीढ़ियों के भारतीयों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं। हम उनके सपनों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी धीरुभाई के आदर्शों, सपनों और सिद्धांतों पर चलती रहेगी। 

मुकेश अंबानी ने कहा, यह धीरुभाई की ही देन है जो आज रिलायंस एक कर्मचारी से बढ़कर ढाई लाख से अधिक कर्मचारियों की कंपनी है. यह कंपनी एक हजार रुपये से 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की और एकमात्र शहर से 28 हजार शहरों और चार लाख से अधिक गांवों की कंपनी बन पाई है। 

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के 40 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम का विश्व भर में 1200 जगहों पर लाइव प्रसारण किया गया। इस मौके पर लॉर्ड्स के क्रिकेट स्टेडियम से भी बड़ी जगह पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

Created On :   23 Dec 2017 11:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story