Rotomac Fraud: विक्रम कोठारी और बेटा राहुल अरेस्ट, 3695 करोड़ की देनदारी

Rotomac Pens owner Vikram Kothari, son arrested by CBI
Rotomac Fraud: विक्रम कोठारी और बेटा राहुल अरेस्ट, 3695 करोड़ की देनदारी
Rotomac Fraud: विक्रम कोठारी और बेटा राहुल अरेस्ट, 3695 करोड़ की देनदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किंग ऑफ पेन के नाम से मशहूर उद्योगपति और रोटोमेक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है। विक्रम कोठारी के साथ-साथ उनके बेटे राहुल कोठारी को भी गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली में 4 दिन की पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में सीबीआई ने विक्रम कोठारी, साधना कोठारी और राहुल कोठारी के खिलाफ 18 फरवरी को मामला दर्ज किया था। ये मामला 7 बैंकों से पैसे लेकर नहीं लौटाने का है, रोटोमैक कंपनी पर इन बैंकों की कुल 3695 करोड़ की देनदारी है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने की थी शिकायत
बता दें कि बैंक ऑफ बड़ोदा की शिकायत पर सीबीआई ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, उसके डायरेक्टर्स विक्रम कोठारी, साधना कोठारी, राहुल कोठारी और अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 800 करोड़ रुपए के लोन ना चुकाने के बाद बैंक ऑफ बड़ोदा की तरफ से ये शिकायत की गई थी। विक्रम कोठारी पर कुल 7 बैंकों का बकाया है- बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स। रोटोमेक कंपनी पर इन सभी बैंक की देनदारी 3695 करोड़ की बनती है। ED ने भी PMLA एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

  • बैंक ऑफ इंडिया- 754.77 करोड़
  • बैंक ऑफ बड़ौदा- 456.63 करोड़
  • इंडियन ओरवसीज बैंक- 771.77 करोड़
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 458.95 करोड़
  • इलाहाबाद बैंक- 330.68 करोड़
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र- 49.82 करोड़
  • ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स- 97.47 करोड़


इन सात बैंकों से लिया गया ये कर्ज कुल 2919.39 करोड़ रुपये है। इस लोन पर ब्याज मिलाकर ये पूरी रकम 3696 करोड़ रुपये बन जाती है। कोठारी ने अब तक न ये मूलधन चुकाया है और न ही इस पर लगा ब्याज दिया है।

किंग आफ पेन कहे जाते थे कोठारी
इलाहाबाद बैंक ने पिछली 5 सितंबर को कोठारी की तीन सम्पत्तियों की नीलामी की तारीख तय की थी। इसमें माल रोड स्थित कोठी, सर्वोदय नगर स्थित इंद्रधनुष अपार्टमेंट का फ्लैट और बिठूर स्थित फार्म हाउस को शामिल किया गया था। लेकिन विक्रम के रसूख के चलते लोगों ने नीलामी में शामिल होने से परहेज किया और संपत्तियों की बड़ी बोली नहीं लग सकी। इंडियन ओवरसीज बैंक विक्रम कोठारी के करीब 650 करोड़ रुपए के डिपॉजिट (एफडीआर) जब्त कर चुका है।  इस बैंक ने कोठारी को 1400 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। 

Created On :   22 Feb 2018 9:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story