उप्र के परिषदीय स्कूलों के लिए 563 करोड़ रुपये जारी

Rs 563 crore released for UP council schools
उप्र के परिषदीय स्कूलों के लिए 563 करोड़ रुपये जारी
उप्र के परिषदीय स्कूलों के लिए 563 करोड़ रुपये जारी

लखनऊ, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में विद्यालयों में स्वच्छता, रंगाई-पुताई सहित अन्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

राज्य परियोजना निदेशक एवं स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा, इसके लिए 563 करोड़ रुपये की कंपोजिट ग्रांट जारी की गई है। इसके माध्यम से स्कूलों के शौचालय को साफ करने की सामग्री, हाथ धोने का साबुन, दीवारों की रंगाई-पुताई और उन पर स्वच्छता का संदेश लिखवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा विद्यालयों में फर्स्ट एड बॉक्स रखा जाना भी अनिवार्य होगा और प्रतियोगिताओं के समय पुरस्कार दिया जाना जरूरी होगा।

उन्होंने बताया कि रकम की निगरानी के लिए व्यवस्था बड़ी मजबूत की गई है। इसमें अनियमितता होने पर परियोजना कार्यालय में कार्यरत वित्त एवं लेखाधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वित्त एवं लेखाधिकारी को हर महीने पांच दिन खंड शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूलों का पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य को राशि के उपयोग का प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत करना पड़ेगा। जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल गठित होगा, जो प्रत्येक ब्लॉक के पांच स्कूलों में ग्रांट के उपयोग की जांच करेगा।

Created On :   16 Dec 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story