राज्यसभा चुनाव : बीजेपी ने यूपी में उतारा 9वां प्रत्याशी, विपक्ष का गणित बिगड़ा
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। 16 राज्यों में 58 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होने हैं। जैसे-जैसे यह तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपने पत्ते खोल रही हैं। पिछले कुछ दिनों में विभिन्न दलों ने राज्यसभा के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इसी क्रम में सोमवार को बीजेपी ने यूपी में एक नया दांव चला है। बीजेपी ने यहां राज्यसभा के लिए अपने 9वें उम्मीदवार का ऐलान किया है। बता दें कि राज्यसभा के चुनाव में इस बार यूपी की 10 सीटें शामिल हैं। विधानसभा में बीजेपी की सीटों के हिसाब से पार्टी केवल 8 प्रत्याशियों को राज्यसभा भेज सकती थी लेकिन बीजेपी ने 9वें प्रत्याशी के रूप में अनिल अग्रवाल को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। ऐसे में यूपी में अब राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना अनिवार्य हो गया है।
बीजेपी के इन 9 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सबसे पहले बीजेपी की ओर से राज्यसभा का पर्चा भरा। उनके बाद जी.वी.एल. नरसिम्हाराव, अशोक वाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, अनिल जैन, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम और हरनाथ सिंह यादव ने पर्चा भरा। इसके कुछ ही देर बाद पार्टी के 9वें प्रत्याशी के रूप में अनिल अग्रवाल भी पर्चा भरने पहुंचे।
ऐसा है सीटों का गणित
यूपी विधानसभा में 403 विधायक 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोट करेंगे। यहां एक राज्यसभा सीट पर जीत के लिए 37 विधायकों का समर्थन चाहिए। बीजेपी गठबंधन के पास यहां 324 विधायक हैं। 8 राज्यसभा उम्मीदवारों के बाद बीजेपी के पास यहां 28 अतिरिक्त वोट होंगे। इसे देखते हुए बीजेपी ने 9वां प्रत्याशी खड़ा किया है। सपा के पास वर्तमान विधानसभा में 47 विधायक हैं। ऐसे में सपा की ओर से महज एक प्रत्याशी जया बच्चन का राज्यसभा जाना संभव हो सकता है।
सपा के पास यहां 10 अतिरिक्त वोट होंगे, जिसे वह बीएसपी प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर को ट्रांसफर करेगी। बता दें कि इस बार बहुजन समाज पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर की लोकसभा सीटों के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया था। बदले में समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में सपोर्ट करने की बात कही थी। कांग्रेस ने भी यहां बीएसपी उम्मीदवार को समर्थन का वादा किया है। हालांकि बीजेपी के 9वें प्रत्याशी के रूप में अनिल अग्रवाल की एंट्री के बाद बीएसपी प्रत्याशी का राज्यसभा जाना मुश्किल हो सकता है।
Created On :   12 March 2018 8:23 PM IST