आरएसएस समर्थित बीएमएस सरकार जगाओ सप्ताह आयोजित करेगा

RSS-backed BMS government to organize wake-up week
आरएसएस समर्थित बीएमएस सरकार जगाओ सप्ताह आयोजित करेगा
आरएसएस समर्थित बीएमएस सरकार जगाओ सप्ताह आयोजित करेगा
हाईलाइट
  • आरएसएस समर्थित बीएमएस सरकार जगाओ सप्ताह आयोजित करेगा

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) समर्थित भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने लेबर सेक्टर से जुड़ीं समस्याओं को लेकर एक बार फिर आंदोलन की तैयारी की है। देश भर में 24 से 30 जुलाई तक विभिन्न मांगों को लेकर संगठन सरकार जगाओ सप्ताह आयोजित करेगा।

भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग में लिए गए इस निर्णय की जानकारी बुधवार को महामंत्री विरजेश उपाध्याय ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा, भारतीय मजदूर संघ देश भर में 24 से 30 जुलाई के बीच श्रम क्षेत्र की मांगों को लेकर सरकार जगाओ सप्ताह आयोजित करेगा। हर सेक्टर के अनुसार होने वाला यह कार्यक्रम राज्य की राजधानियों, जिला मुख्यालयों, तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों के साथ बड़े औद्यौगिक क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, सरकार जगाओ सप्ताह अभियान को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने पांच ज्वलंत मुद्दों की पहचान की है। इसमें पहला मुद्दा है असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों की समस्याएं। अभी ये समस्याएं ठीक से दूर नहीं हुईं हैं। इसी तरह लंबित मजदूरी और वेतन-भत्ते आदि का भुगतान, बढ़ती बेरोजगारी की समस्या, श्रम कानूनों का उल्लंघन और कई राज्यों में काम के घंटे बढ़ाए जाने को लेकर भी श्रमिकों में नाराजगी है। आक्रामक निजीकरण नीति के तहत केंद्र सरकार लगातार सार्वजनिक उपक्रमों की बिक्री के साथ रक्षा और रेलवे का भी निजीकरण कर रही है। सरकार जगाओ सप्ताह के आयोजन के दौरान हर एक उद्योग से जुड़े फेडरेशन और राज्य की इकाई अपने क्षेत्र से जुड़ीं समस्याओं को इस दौरान उठाएगी।

Created On :   8 July 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story