RSS प्रमुख मोहन भागवत इस बार फिर केरल में फहराएंगे तिरंगा

RSS chief mohan bhagwat flag hosting will in kerala at 26th january
RSS प्रमुख मोहन भागवत इस बार फिर केरल में फहराएंगे तिरंगा
RSS प्रमुख मोहन भागवत इस बार फिर केरल में फहराएंगे तिरंगा

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। कम्युनिस्ट शासित राज्य केरल में एक बार फिर RSS प्रमुख मोहन भागवत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने की तैयारी में हैं। इससे पहले मोहन भागवत ने केरल में पिछले साल 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराया था, जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था। तिरंगा फहराने के मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्कूल के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश दे दिए थे। RSS सदस्यों का कहना है कि इस बार केरल में पलक्कड़ जिले के बाहरी क्षेत्र स्थित एक स्कूल में 26 जनवरी को तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।

RSS सदस्यों ने जानकारी देते हुए कहा है कि जिस स्कूल में RSS के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है उसका प्रशासन RSS के भारतीय विद्या भवन के अधीन है। एक पदाधिकारी ने कहा कि RSS एक राष्ट्रीय संगठन है और इन राष्ट्रीय दिवसों को मनाना उसकी संस्कृति का हिस्सा है। बता दें कि भागवत 26 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने के लिए केरल में रहेंगे।

जिस स्कूल में मोहन भागवत ने किया झंडा वंदन, उस स्कूल पर होगी कार्रवाई

RSS के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस मामले में कहा है कि सरसंघचालक स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर जहां कहीं भी होते हैं, वह राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। चूंकि वह 26 जनवरी को केरल में रहेंगे, वह वहां तिरंगा फहराएंगे। इसे केवल इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए।

गौरतलब है कि पिछले साल 15 अगस्त को भागवत ने जिला प्रशासन के आदेश के खिलाफ पलक्कड़ जिले के एक स्कूल में तिरंगा झंडा फहराया था। पदाधिकारी ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि पिछले साल राज्य सरकार ने स्कूल को उन्हें झंडा फहराने की इजाजत नहीं देने का आदेश दिया था।" केरल में RSS की पर्याप्त मौजूदगी है, जहां बीजेपी अपनी पैठ बनाने का प्रयास कर रही है। केरल में सत्ताधारी सीपीआई(एम) और RSS काडरों के बीच राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आती रही हैं।

Created On :   7 Jan 2018 6:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story