बिहार से गुरुग्राम तक प्रदर्शन, रेल-सड़क मार्ग  किए जाम

Ruckus over Agneepath scheme: Demonstration from Bihar to Gurugram, railway-road route jammed
बिहार से गुरुग्राम तक प्रदर्शन, रेल-सड़क मार्ग  किए जाम
अग्निपथ स्कीम पर बवाल बिहार से गुरुग्राम तक प्रदर्शन, रेल-सड़क मार्ग  किए जाम
हाईलाइट
  • कई जिलों में सड़कों और रेलवे ट्रैक को जाम किया
  • राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच पर जमकर डंडे बरसाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का लगातार दूसरे दिन विरोध होता नजर आ रहा है। बिहार के जहानाबाद, मुंगेर समेत अन्य जिलों में अभ्यर्थियों ने सड़क जमकर बवाल किया। अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया और सड़कों पर उतरकर रास्ता जाम किया। यही नहीं सहरसा में अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। यहां राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच पर जमकर डंडे भी मारे। इसके अलावा जहानाबाद में भी रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया, जिसकी वजह से पैसेंजर ट्रेन दो घंटे से खड़ी है।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि, हम कड़ी मेहनत करने के बाद सेना में भर्ती होते हैं। पीएम निर्णय ले रहे हैं कि 4 साल की नौकरी होगी। किस हिसाब से 4 साल की नौकरी होगी क्योंकि 8 महीने की ट्रेनिंग और 6 महीने की छुट्टी होगी तो लगभग 3 साल में हम देश की क्या रक्षा करेंगे। यह निर्णय वापस लेना होगा।

जहानाबाद में प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा कि हम चार साल के बाद काम करने कहां जाएंगे? चार साल की सर्विस के बाद हम लोग बेघर हो जाएंगे. इसलिए हम लोग सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शनकारी ने कहा कि देश के नेताओं को समझना होगा कि जनता जागरूक हैं।

Created On :   16 Jun 2022 6:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story