पुतिन ने की मोदी से बात, कहा-आतंकवाद के खिलाफ पूरा रूस आपके साथ

पुतिन ने की मोदी से बात, कहा-आतंकवाद के खिलाफ पूरा रूस आपके साथ
हाईलाइट
  • ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम मीटिंग के लिए किया निमंत्रित
  • पुलवामा अटैक पर व्यक्त की संवेदना
  • हर मोड़ पर भारत के साथ खड़ा है रूस-पुतिन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार रात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के लिए संवेदना व्यक्त की। पुतिन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा रूस भारत के साथ खड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है। मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत और रूस मिलकर कार्रवाई करेंगे। दोनों देश हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। पुतिन और मोदी ने इस बात पर सहमति जाहिर की कि दोनों देशों को एक दूसरे के साथ संबंधों में और इजाफा करना चाहिए। 

राष्ट्रपति पुतिन ने 2019 के अंत में व्लादिवोस्तोक में होने वाली ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम मीटिंग के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रण को स्वीकार किया है। मोदी ने कहा कि दोनों देश साथ मिलकर आर्थिक क्षेत्र में काफी तरक्की कर सकते हैं।

 

 

 

Created On :   28 Feb 2019 11:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story