गुजरात चुनाव : पाटीदार आरक्षण को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ बोले सैम पित्रोदा

Sam pitroda comment on patidar reservation against rahul gandhi and congress
गुजरात चुनाव : पाटीदार आरक्षण को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ बोले सैम पित्रोदा
गुजरात चुनाव : पाटीदार आरक्षण को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ बोले सैम पित्रोदा

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने पाटीदार आरक्षण के खिलाफ बयान देकर सूबे और पार्टी में हलचल मचा दी है। एक ओर जहां पूरी कांग्रेस पार्टी समेत उपाध्यक्ष राहुल गांधी पाटीदार समाज को एकजुट कर अपने साथ लाने की कोशिशों में जुटे हैं, ऐसे में उन्हीं के पार्टी के वरिष्ठ नेता का ऐसा बयान कहीं ना कहीं दिक्कतें पैदा कर सकता है। बता दें कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं। सैम का यह बयान राहुल और पार्टी के खिलाफ देखा जा रहा है।

 

सैम पित्रोदा का पूरा नाम सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा है। उन्हें भारत में सूचना क्रांति का जनक मान जाता है। सैम पित्रोदा फिलहाल 5 दिन के लिए गुजरात दौरे पर हैं। वह यहां कई वर्गों के लोगों से मुलाकात कर पार्टी के लिए हवा बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जहां गुजरात चुनाव काफी नजदीक हैं। कांग्रेस लगातार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के समर्थन के लिए उनसे बातचीत कर रही है। पार्टी थिंकटैंक के एक बड़े नेता का ऐसा बयान आना चौंकाता है।

 

इस दौरान सैम पित्रोदा से पाटीदार आरक्षण के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर विचार करेगी। पित्रोदा ने कहा है कि विकसित होने के लिए हर किसी को आरक्षण की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हां, कुछ ऐसे वर्ग हैं, जिन्हें कुछ स्पेशल सुविधाएं दी जा सकती हैं।

 

गौरतलब है कि बुधवार शाम हुई कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और पाटीदार आरक्षण समिति की बैठक बेनतीजा रही थी। बैठक में 2 से 3 ऑप्शन कांग्रेस ने बताए हैं जिस पर पहले हार्दिक से और बाद में समाज से चर्चा करने के बाद फैसला लिया जाएगा कि कांग्रेस को समर्थन दें या नहीं। देर रात 3 घंटे तक चली मैरॉथन बैठक में संवैधानिक तौर पर कांग्रेस किस तरीके से आरक्षण देगी इस विषय पाटीदार नेताओं ने सवाल उठाए। हालांकि बैठक के बाद पाटीदार नेताओं ने कहा कि उनकी मुलाकात बेहद अच्छे माहौल में हुई।

Created On :   9 Nov 2017 6:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story