- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Sambit patra tweet on the kim jong un in cpm poster in kerala
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल में CPM के पोस्टर में किम जोंग, संबित पात्रा बोले "मिसाइल न छोड़ दे लेफ्ट"

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल में माकपा के एक पोस्टर में उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन की फोटो ने राजनीति में एक और नया मुद्दा उठा दिया है। जिस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने टि्वटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि "वामपंथी पार्टी आरएसएस पर कहीं मिसाइल न छोड़ दे।" बता दें कि केरल में भाजपा-संघ और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच खूनी टकराव की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। बीजेपी केरल में अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिशों में लगी हुई है।
Kim Jong-un finds place in CPM’s posters in Kerala!!
No wonder they have converted Kerala into Killing fields for their opponents!
Hope the left is not planning to launch missiles at the RSS,BJP offices as their next gruesome agenda! pic.twitter.com/6LHf1dVtAy
— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 17, 2017
सीपीएम ने दी सफाई
संबित पात्रा ने लिखा कि केरल में किम जोंग उन को सीपीएम के पोस्टरों में जगह मिल रही है, इसमें कोई शक नहीं है कि अब वे RSS और बीजेपी के दफ्तरों पर मिसाइल ना दाग दें। इस पोस्टर पर संबित के सवाल उठाने के बाद सीपीएम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीपीएम के जिला सचिव ने सफाई देते हुए कहा कि "ये किसी लोकल कार्यकर्ता की गलती से हुआ है, हमने जल्द से जल्द ऐसे पोस्टरों को हटवाने के लिए आदेश दे दिए हैं। किन जोंग उन की नीतियां हमारी पार्टी की नीतियों से मेल नहीं खाती हैं।
माकपा के पोस्टर पर वामपंथी झंडे के बगल में किम जोंग उन को सलाम करते हुए दिखाया गया है। बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने केरल में जन रक्षा यात्रा भी निकाली थी। इस यात्रा की शुरुआत बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने की थी। 3 अक्टूबर को शुरू की गई ये जन रक्षा यात्रा 15 दिनों तक चली थी। इस यात्रा में बीजेपी अध्यक्ष शाह के अलावा पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भाग लिया था। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आदि बड़े चेहरे भी इस यात्रा में शामिल थे।
केरल में संघ सक्रिय
हालांकि केरल में संघ सक्रिय है। केरल में बीजेपी की मौजूदगी बढ़ने के साथ ही सत्तारूढ़ वाम मोर्चा के साथ खूनी टकराव की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। कई बार दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जानलेवा हमले किए गए। सीएम पिनराई विजयन के आश्वासन के बावजूद दोनों पक्षों में टकराव समाप्त नहीं हो रहा है। बीजेपी ने कहा था कि राज्य में वर्ष 2001 के बाद से 120 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है, जिनमें से 84 लोग केवल कन्नूर में मारे गए। सीपीएम के सत्ता में आने के बाद से कन्नूर में 14 लोग मारे जा चुके हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा सांसद का दावा, गुजरात में सरकार नहीं बना पाएगी पार्टी
दैनिक भास्कर हिंदी: ISI की हनीट्रैप साजिश नाकाम, भारतीय अफसरों पर थी नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: गोवा में 'सेक्स' के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: ममता ने जेटली को लिखी चिठ्ठी, कहा- FRDI से बर्बाद हो जाएंगे लोग