बीजेपी का ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान, कपिल देव से मिले अमित शाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समर्थन के लिए संपर्क अभियान के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कपिल देव को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियां लोगों को बताने के लिए बीजेपी ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान की शुरुआत की है।
BJP President Amit Shah met Kapil Dev in Delhi, as part of Shah"s "Sampark for Samarthan" initiative to let people know about the achievements of Central government in past 4 years. pic.twitter.com/BtePBBdr2M
— ANI (@ANI) June 1, 2018
अमित शाह ने कपिल देव से उनके दिल्ली स्थित निवास 39 सुंदर नगर जाकर मुलाकात की और मोदी सरकार की सफलताओं के बारे में बताया। "संपर्क फॉर समर्थन" अभियान के सबसे पहले अमित शाह बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड लेकर गुरुग्राम में पूर्व थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के घर पहुंचे थे।
As part of the ‘Sampark for Samarthan’ campaign, met former Army Chief General Dalbir Singh Suhag ji at his home in Delhi to discuss and brief him on the several achievements and initiatives undertaken by Modi sarkar since it was voted to office 4 years ago. pic.twitter.com/ihpIcooh3r
— Amit Shah (@AmitShah) May 29, 2018
दरअसल केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर 26 मई को "संपर्क फॉर समर्थन" अभियान शुरू किया गया। इस अभियान का मकसद लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों और जनता के हित में उठाए गए कदमों से अवगत कराना है। अभियान के साथ घोषणा की गई है कि चार हजार पदाधिकारी एक लाख लोगों से संपर्क करेंगे जो अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं, ताकि अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का प्रसार कर सकें।
It was wonderful meeting former skipper of Indian cricket team, Shri Kapil Dev ji and his wife at their home in Delhi. As part of the nationwide "Sampark for Samarthan" campaign, briefed him about the achievements of PM @narendramodi’s govt in the last 4 years.@therealkapildev pic.twitter.com/dd3pRni2z3
— Amit Shah (@AmitShah) June 1, 2018
पार्टी के मुताबिक अमित शाह खुद 50 लोगों से मुलाकात करेंगे। इसी के तहत उन्होंने पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग और सुभाष कश्यप से 29 मई को मुलाकात की थी। अभियान के शुरुआत में अमित शाह ने कहा था कि पांचवें साल में सरकार का लक्ष्य किसानों को उनके उत्पाद की डेढ़ गुना कीमत दिलाकर उनकी जिंदगी में बदलाव लाना है। इसका लक्ष्य 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के कवरेज में लाना है।
Delighted to meet former Secretary General of Lok Sabha expert on Constitution, Shri Subhash Kashyap ji, as part of the ‘Sampark for Smarthan’ abhiyan at his home in Delhi. Briefed him about the work done historic initiatives undertaken by the Modi government in last 4 years. pic.twitter.com/kuKbeWSuPd
— Amit Shah (@AmitShah) May 29, 2018
बीजेपी ने अगले 15 दिनों में देश के 1 लाख प्रबुद्ध लोगों से संपर्क करने की योजना बनाई है। जिसे पूरा करने में बीजेपी के करीब चार हजार कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। ये कार्यकर्ता नामचीन लोगों के घर-घर जाकर उनसे बातचीत कर रहे हैं।
"संपर्क फॉर समर्थन" अभियान के अंतर्गत भाजपा के 4000 चुने हुए लोग देश के विभिन्न बुद्धिजीवियों, कला व विभिन्न क्षेत्र के 1लाख दिग्गजों से संपर्क करेंगे और करीब 50 लाख चुने हुए कार्यकर्ता आमजन के घर-घर जाकर लोकाभिमुख मोदी सरकार की ऐतिहासिक पहलों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाएंगे। pic.twitter.com/2yBdYrUS1W
— Amit Shah (@AmitShah) May 29, 2018
वहीं बीजेपी ने आमजनों के घर-घर जाने के लिए 50 लाख कार्यकर्ताओं को चुना है। ये कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
Created On :   2 Jun 2018 12:02 PM IST