13 साल की नाबालिग के अबॉर्शन पर फैसला आज

SC to hear 13-year-old rape survivors plea for abortion today
13 साल की नाबालिग के अबॉर्शन पर फैसला आज
13 साल की नाबालिग के अबॉर्शन पर फैसला आज

डिजिटल डेस्क,चंडीगढ़। चंडीगढ़ की 13 साल की रेप पीड़िता के अबॉर्शन को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। दरअसल पीड़िता 30 हफ्ते की प्रेग्नेंट है और उसकी मां चाहती है कि कोर्ट उन्हे अबॉर्शन की अनुमति दे दे। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिया था कि पीड़िता और उसकी मां को तत्काल एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाए। 

इससे पहले, 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने एक 10 वर्षीय रेप पीड़िता की अबॉर्शन की याचिका को मेडिकल के आधार पर खारिज कर दिया था। पीड़िता के घरवालों ने कोर्ट से 32 हफ्ते के गर्भ को समाप्त करने की इजाजत मांगी थी। 10 साल की नाबालिग लड़की ने हाल ही में चंडीगढ़ के एक अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है। दरअसल कोर्ट ने अबॉर्शन की याचिका को मेडिकल रिपोर्टों की समीक्षा करने के बाद खारिज कर दिया था। जिसमें कहा गया था कि गर्भपात न तो लड़की के लिए अच्छा है न ही बच्चे के लिए।

Created On :   1 Sep 2017 5:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story