वैज्ञानिक दिखाएंगे कमाल, बिना कान वाली बच्ची को मिलेंगे नए कान, पहली बार होगा प्रयोग
- 10 साल की बच्ची को मिलेंगे नए कान
- एक कान वाली बच्ची को मिलेगा कान
डिजिटल डेस्क, ब्रिटेन। ये प्रयोग कुछ गजब का है। जिसने भी सुना, हैरान रह गया। जरा सोचिए कि आपके सामने कोई ऐसा शख्स मौजूद हो जिसके दोनों कान ही न हो। देखने में कितना अजीब लगेगा ना। ब्रिटेन की एक बच्ची भी इसी परेशानी से गुजर रही है। दस साल की इस बच्ची के कान नहीं हैं। पर अब जल्द ही इस बच्ची को नए कान मिलेंगे।
जाहिर आप यही सोचेंगे कि क्या नए कान किसी डोनर से लेकर ट्रांसप्लांट किए जाएंगे। नहीं, ऐसा नहीं होने वाला है बच्ची को ये कान मिलेंगे वैज्ञानिकों की बदौलत। जिन्होंने एक दम नई तकनीक से नकली कानों का विकास किया है। अब यही कान बच्ची के चेहरे पर लगेंगे और बच्ची का चेहरा भी सामान्य नजर आएगा।
3D बायोप्रिंट से तैयार कान
ये मामला ब्रिटेन के पेम्ब्रोकशायर का है। डेली मेल की रिपोर्ट से मामले का खुलासा हुआ है। डेली मेर के मुताबिक राडिया नाम की बच्ची के जन्म से ही कान नहीं। ये एक तरह की बीमारी है जिसे माइक्रोटिया कहते हैं। अब लैब में इसे 3डी बायोप्रिंट कान लगाया जाएगा। वैज्ञानिकों का दावा है कि ये कान सामान्य कान की तरह ही नजर आएगा। लैब में कान लगने का ये दुनियाभर का पहला मामला माना जा रहा है।
कैसे बनेगा कान?
3D बायोप्रिंट से कान बनाने के लिए राडिया के कुछ कार्टिलेज का इस्तेमाल करके नया कान तैयार होगा। नेचुरल दिखने वाला कान बनाने के लिए वैज्ञानिक राडिया की ही नाक से कुछ सेल्स लेंगे जिनसे कान डेवलेप किया जाएगा। माना जा रहा है कि ये प्रयोग सफल होने के बाद ऐसे और भी प्रयोग किए जा सकेंगे।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक स्वानसी यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल में प्लास्टिक सर्जरी के प्रोफसर इयान व्हिटेकर और हेल्थ एंड केयर रिसर्च वेल्स के सर्जिकल स्पेशलिटी विभाग के डॉक्टर इस शोध को लीड कर रहे हैं।
Created On :   24 July 2021 11:03 AM IST