जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बरामद किए हथियार, गोला बारूद
- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बरामद किए हथियार
- गोला बारूद
श्रीनगर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस) जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तीतवाल सीमावर्ती शहर से सुरक्षा बलों ने मंगलवार को हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
पुलिस ने कहा कि सेना और स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने एक बैग से 10 मैगजीन और 138 राउंड के साथ पांच पिस्तौल बरामद किए, यह बैग तीतवाल क्षेत्र से संदिग्ध रूप से पड़ा मिला था।
पुलिस ने कहा, तीतवाल में स्थानीय पुलिस चौकी को ग्राम गुंडी शर्त में एक बैग मिला है, जिसमें संदिग्ध सामग्री होने की सूचना मिली।
उन्होंने आगे कहा, पुलिस और सेना की 6 जेएके राइफल की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक बैग में पांच 9 एमएम पिस्टल, 10 मैगजीन, 138 राउंड और दो बिस्किट के पैकेट बरामद हुए।
पुलिस ने आगे कहा, एक मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू हो गई है।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   13 Oct 2020 2:00 PM IST