- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Seven people named in FIR lodged with Delhi police in connection with religious gathering at Markaz Nizamuddin
दैनिक भास्कर हिंदी: निजामुद्दीन मरकज मामले में हुए सभा को लेकर 7 लोगों के खिलाफ FIR

हाईलाइट
- मरकज निजामुद्दीन मामले में हुई धार्मिक सभा के संबंध में सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
- प्राथमिकी में सात आरोपी हैं जो सभा के लिए जिम्मेदार थे
- 13-15 मार्च के बीच निजामुद्दीन के मरकज़ भवन में एक विशाल धार्मिक सभा का आयोजन किया गया था
नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली पुलिस ने मरकज निजामुद्दीन मामले में हुई धार्मिक सभा के संबंध में सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार दर्ज की गई FIR में मौलाना साद, डॉ. जीशान, मुफ्ती शहजाद, एम सैफी, यूनुस, मोहम्मद सलमान और मोहम्मद अशरफ को नामजद किया गया है।
प्राथमिकी में सात आरोपी हैं जो सभा के लिए जिम्मेदार थे। वहां आने वालों को 24 मार्च को नोटिस जारी किया गया था इसके बावजूद उन्हें, परिसर में रहने की अनुमति दी गई थी।
बता दें कि 13-15 मार्च के बीच निजामुद्दीन के मरकज़ भवन में एक विशाल धार्मिक सभा का आयोजन किया गया था, इस आयोजन में 24 से अधिक लोगों के जाने के बाद यह आयोजन सुर्खियों में आया। इसके बाद इसमें शामिल लोगों में कोरोनोवायरस पॉजिटिव के लक्ष्ण देखे गए।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 36 घंटे तक चले एक संयुक्त अभियान में मरकज़, निजामुद्दीन से कुल 2,361 लोगों को निकाला गया।
उन्होंने कहा कि पिछले 36 घंटों में हमने चिकित्सा अधिकारियों, पुलिस, डीटीसी और अन्य लोगों के साथ समन्वय बनाकर बहुत व्यापक ऑपरेशन चलाया है और यह ऑपरेशन सुबह 4 बजे तक चला। कुल 2361 को वहां से निकाला गया है, जिसमें से 617 को बाहर निकाला गया है। जबकि बाकी को अलग-अलग क्वारंटाइन की सुविधा के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सिसोदिया ने प्रशासन और चिकित्सा टीमों और इस ऑपरेशन में भाग लेने वाले सभी अन्य लोगों को धन्यवाद दिया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: दुनिया में 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 8 लाख पार, स्पेन में पिछले 24 घंटों में 849 लोगों की जान गई
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन: बीयर पीने के बाद पूर्व मंत्री को मैसेज कर मांगा खाना, दो युवक गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: Lock Down: आम आदमी को बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती
दैनिक भास्कर हिंदी: आयुष मंत्रालय: कोरोना से बचाव के लिए हर दिन पिएं गर्म पानी और हल्दी दूध, योग भी करें
दैनिक भास्कर हिंदी: April Fools Day: भूलकर भी अप्रैल फूल के चक्कर में मत करना ये काम, वरना होगी सख्त कार्रवाई