- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Several burning questions on Delhi Police's protest
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली पुलिस की बगावत : खुफिया तंत्र फेल या बवाल में सब शामिल!

हाईलाइट
- दिल्ली में पुलिस मुख्यालय को घेरे जाने के वक्त कई ज्वलंत सवाल खुलकर सामने आए
- क्या दिल्ली पुलिस के खुफिया तंत्र को पहले से कोई जानकारी नहीं थी?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पुलिस मुख्यालय को घेरे जाने के वक्त कई ज्वलंत सवाल भी खुलकर सामने आए। मसलन इस काले-अध्याय को लिखे जाने के बारे में क्या दिल्ली पुलिस के खुफिया तंत्र को पहले से कोई जानकारी नहीं थी?
मतलब वह दिल्ली पुलिस जो गली-कूंचे तक से खुफिया सूचनाएं तलाश लाती है, अपने ही पुलिस वालों द्वारा रचे गए षड्यंत्र की भनक नहीं लगा पाई? या फिर दिल्ली पुलिस के खुफिया तंत्र को सब कुछ पता था? या फिर पूरे महकमे ने एक दिन (मंगलवार) में थोड़ा-बहुत जो कुछ हो जाए उसमें ही निपटा लिया जाए की रणनीति के तहत आज का धरना-प्रदर्शन कथित रूप से प्रायोजित किया या फिर कराया था!
तीस हजारी कांड में पिटने के बात सस्पेंड होने के चलते दिल्ली पुलिस में विद्रोह की चिंगारी तो शनिवार से ही सुलग रही थी। फोर्स की नौकरी से बंधे होने के कारण मगर सब कुछ भीतर ही भीतर चल-मचल रहा था। हालात कितने गंभीर होंगे, इसका विस्फोट मंगलवार सुबह आठ बजे तब हुआ, जब अपने ही पुलिस कमिश्नर का मुख्यालय हवलदार सिपाहियों ने घेर लिया।
उसके बाद पुलिस कमिश्नर अपने रुठों को मनाने पहुंचे तो उनकी सर-ए-राह जमकर और भी ज्यादा छीछालेदर अपनों द्वारा कर डाली गई। यहां तक तो ऐसा मालूम पड़ रहा था कि सब कुछ असली था। ज्यों-ज्यों दिन ढलता रहा और शाम चढ़ती रही, त्यों-त्यों लम्हा लम्हा हालात बदलते गए।
धरने पर बैठे नाराज पुलिस वालों ने जब सब अफसरों को गो-बैक-गो-बैक कहकर मौके से भागने को मजबूर कर दिया, तो अफसरों ने धरने को फ्लाप करने के लिए एक और घटिया तोड़ निकाला, जोकि बेहद हास्यास्पद था।
आईएएनएस संवाददाता के सामने ही प्रदर्शनकारियों की माईक को बंद कराने के लिए पुलिस मुख्यालय से बिजली सप्लाई कटवाने का कथित षड्यंत्र रचा गया। प्रदर्शनकारी पुलिस वालों ने इसे भी विफल कर दिया। बात कहीं से भी न बनती देख पुलिस अफसरों ने एक-एक कर धरना स्थल पर बैठे अपनों को समझाने की कोशिशें कीं। वे भी तकरीबन सब की सब फेल हो गईं।
कुल जमा दिन भर मची रही अफरा-तफरी के बीच अंत में शाम को जो कुछ और जैसे देखने को मिला, उससे कहीं न कहीं कुछ न कुछ गड़बड़ की बू नजर आ रही थी। मसलन दिन भर जो नाराज पुलिसकर्मी अपने अफसरों, यहां तक कि पुलिस कमिश्नर की सलीके के साथ कथित बेइज्जती करने में कहीं नहीं चूके, वे रात 8-9 बजे खुद चुपचाप कैसे उठ गए, बिना किसी ना-नुकूर के?
दूसरे जिन पुलिसकर्मियों ने दिन भर महकमे के मुखिया की एक न सुनी वे रात घिरते ही महज एक अदद विशेष पुलिस आयुक्त रणवीर सिंह कृष्णया के एक सपाट भाषण पर चुपचाप कैसे धरना स्थल से खिसक गए? कृष्णया के भाषण के बाद जिस तरह प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मी मौके से गए, वह कहीं न कहीं एक कथित खूबसूरत-पटकथा को पढ़ने-पढ़ाने पर मजबूर कर देता है।
इन्हीं तमाम बिंदुओं के आंखों के सामने आने पर विश्वास नहीं होता कि पूरी दिल्ली की खुफिया जानकारी जुटाने वाली दिल्ली पुलिस का खुफिया तंत्र आखिर अपनों द्वारा अपनों को घेरे जाने की खुफिया जानकारी जुटा पाने में क्या वाकई चूक गया? या फिर सब कुछ जानते हुए भी सभ्य इंसानों की मानिंद अपनी बात देश के हुक्मरानों तक पहुंचाने का यह एक खुबसूरत आइडिया था, जो कामयाब रहा। वरना काले कोट वाले वकीलों के खिलाफ भला खाकी में बोलने का दम कहा? यह हम नहीं कह रहे, बल्कि तीस हजारी कांड में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक सहित उनके तमाम मातहत आला-अफसरान का अब तक रहा रवैया जमाने के सामने सबकुछ बयान कर चुका है।
तीस हजारी में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच जो हुआ बुरा हुआ। उसके बाद दिल्ली पुलिस के कुछ आला-अफसरों ने अपनी कुर्सियां बचाने के लिए अपने ही पिटे हुए मातहतों के साथ जो बर्ताव किया, वह उससे भी बुरा था। इन दोनों से भी ज्यादा खतरनाक था, दिल्ली पुलिस कर्मियों के वे बगावती तेवर जो मंगलवार को पुलिस मुख्यालय की देहरी पर सर-ए-आम जमाने ने देखे। अगर कुछ बेहतर और काबिल-ए-तारीफ रहा तो यही कि धरने पर बैठी पुलिसकर्मियों की भीड़ ने न सब्र खोया, न अपने प्रदर्शन से किसी अन्य को परेशान होने दिया, सिवाए अपने पुलिस कमिश्नर और कुछ आला-अफसरों के, जिन्होंने इन मातहतों को कथित रूप से अपना निजी-नौकर समझ रखा था।
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: वकील और पुलिस विवाद के बाद आज पहली बार खुलेगी तीस हजारी कोर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
दैनिक भास्कर हिंदी: तीस हजारी हिंसा : दक्षिण दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त आर.एस. कृष्णा को उत्तरी दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार
दैनिक भास्कर हिंदी: तीस हजारी कांड : स्पेशल कमिश्नर सहित 2 की कुर्सी गई, न्यायिक जांच को कमेटी गठित
दैनिक भास्कर हिंदी: तीस हजारी मामले में जिला जज सहित 4 ने कराई प्राथमिकी दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: तीस हजारी कांड विशेष : आला पुलिस अफसरों की सुस्ती वकीलों से पिटवाती रही निहत्थे हवलदार-सिपाही!