Modi Govt 2.0: शाह बोले- मोदी ने 6 दशक की खाई को पाट कर आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी

Shah congratulates Modi for completing one year of Modi governments second term
Modi Govt 2.0: शाह बोले- मोदी ने 6 दशक की खाई को पाट कर आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी
Modi Govt 2.0: शाह बोले- मोदी ने 6 दशक की खाई को पाट कर आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को बधाई दी है। इस मौके पर शाह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी। गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा, ऐतिहासिक उपलब्धि से परिपूर्ण एक साल पूरे करने के लिए आपको बधाई। साथ ही गृह मंत्री ने आशा जताई है कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी और निर्णायक नेतृत्व में भारत ऐसे ही निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।

अमित शाह ने कहा, 6 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने कई ऐतिहासिक फैसले कर भारत की छवि को सुधारा है। 6 साल में खाई को पार कर विकास के पथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी है। इस दौरान गरीब कल्याण और निरन्तर समान्तर समन्वय की मिसाल कायम की गई है।

उन्होंने कहा है कि ईमानदारी नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री मोदी पर जनता का अटूट विश्वास है। शाह ने कहा, ऐसे में दूसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाने के लिए जनता का धन्यवाद।

 

 

Created On :   30 May 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story