सेना के 4 शहीद जवानों को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
- आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम
- 2 आतंकियों को भी मार गिराया।
- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हुए थे शहीद।
- शहीद जवानों को आज दी जाएगी अंतिम विदाई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में LOC पर घुसपैठियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के मेजर कौस्तुभ प्रकाश कुमार राणे समेत शहीद हुए चार जवानों को आज अंतिम विदाई दे दी गई। शहीद मेजर राणे का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया, जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके साथ ही दो आतंकियों को मारने वाले सेना के तीन जवानों का गुरेज में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार को गुरेज सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ रोकने के दौरान शहीद हुए सेना के चारों जवानों को सैन्य अधिकारियों और जवानों ने भावभीनी अंतिम विदाई दी। श्रीनगर के बी बी कैंट में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया जिसमें चिनार कापर्स के लेफ्टिनेंट जनरल ए.के भट्ट और अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद भी मौजूद थे।
Mumbai: Mortal remains of Major Kaustubh Prakash Kumar Rane who lost his life in Gurez Sector of JK on August 7, arrives at his residence in Mira road area pic.twitter.com/bEqGmpamYa
— ANI (@ANI) August 9, 2018
#ArmyCdrNC and all ranks salute the supreme sacrifice of our brave officer and soldiers offer deepest condolences to the families @adgpi @PIB_India @SpokespersonMoD pic.twitter.com/f59yAOGmR0
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) August 7, 2018
बता दें कि बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर की नियंत्रण रेखा की तरफ से सोमवार को आतंकवादियों के एक समूह ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसका सैनिकों ने मुहतोड़ जवाब दिया। गुरेज में आतंकियों से लोहा लेते हुए मेजर केपी राने, राइफलमैन हमीर सिंह, राइफलमैन मन्दीप सिंह और गन्नर विक्रमजीत सिंह शहीद हो गये थे। जवानों ने दो आतंकियों को भी ढेर किया था।
Created On :   9 Aug 2018 8:45 AM IST