बेटी के लिए शमी पत्नी के साथ रहने को तैयार, हर सवाल का दिया जवाब

shami wants to reconcile with wife for daughters sake
बेटी के लिए शमी पत्नी के साथ रहने को तैयार, हर सवाल का दिया जवाब
बेटी के लिए शमी पत्नी के साथ रहने को तैयार, हर सवाल का दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनपर लगे हर एक आरोप पर सफाई दी है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शमी ने उनकी पत्नी के आरोपों को गलत ठहराते हुए इसे घरेलू झगड़ा बताया है। शमी ने कहा यह मेरी बच्ची की जिंदगी का सवाल है। लोग इसका मजा ले रहे हैं। ऐसे में यह वक्त मेरे लिए बेहद मुश्किल है। बता दें कि शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ पांच पन्नों की एफआईआर दर्ज कराई है। बीसीसीआई ने उन्हें अपनी "सेंट्रल कांट्रेक्ट लिस्ट" से भी बाहर कर दिया है।

घटनाक्रम के पीछे कुछ तो है, जो पकड़ नहीं आ रहा
मोहम्मद शमी ने कहा “मेरी 2014 में शादी हुई थी। अगले साल बच्ची हुई, जिसका नाम आयरा है। तस्वीरें भी बयां करती हैं कि हम कितना खुश थे। मुझे खुद नहीं समझ में आ रहा है कि अचानक से स्थितियां कैसे बदलीं। मेरी यही कोशिश रहेगी कि घर की बात घर के अंदर खत्म हो जाए।” यह पूछे जाने पर कि पहले कोई झगड़ा या मनमुटाव हुआ, उन्होंने बताया, “झगड़े और बहस तो जिंदगी का हिस्सा हैं। जहां प्यार होगा, वहां झगड़े भी होंगे। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कुछ तो है, जो हम पकड़ नहीं पा रहे हैं।”

दुबई में इसलिए रुके थे शमी
शमी और उनकी पत्नी की पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा को लेकर हुई बातचीत के ऑडियो पर उन्होंने कहा, “ऑडियो में क्या है, किसकी आवाज है यह बड़ा मसला नहीं है। ऑडियो की जांच लैब में हो। इतने सवाल, सबूत, केस एक तरफ से कैसे हो सकते हैं। जो यह कहता है कि मैं अलिश्बा को जानता हूं। उसे यह साबित करना होगा।” शमी ने अपने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह दुबई में किस लिए रुके थे? उन्होंने कहा, “पत्नी ने दो कैरेट की हीरे की अंगूठी मांगी थी। नहीं मिली। वाया दुबई आ रहा था, इसलिए इन्होंने बोला कि वहां से सोने की ज्वैलरी ले आना। उस वक्त वीजा नहीं था। फिर मैंने इन्हें मना कर दिया था। इंस्टैंट वीजा को लेकर कहा था कि अगर मिला तो ले आऊंगा। वरना कोई बात नहीं।"

धर्मशाला में आया था आखिरी फोन
हसीन जहां ने शमी के भाई पर भी रेप के आरोप लगाए थे। इस पर सफाई देते हुए शमी ने कहा, “यह बेहद घिनौना आरोप है। अल्लाह न करे ऐसा परिवार में कुछ हो। इसकी जांच होनी चाहिए।” इस दौरान वह अपनी बच्ची आयरा को लेकर भी जज्बाती हो गए। उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि कम से कम हम अपनी बेटी के लिए एक हो जाए। शमी ने कहा, “आज भी कहता हूं कि हसीन वैसी नहीं है, जो वह बोल रही है। जब तक मैं यह जान न लूं कि वह कौन है, जो गलत बोल रहा है। तब तक मैं परिवार को बिगाड़ने वाली कोई बात नहीं बोलूंगा। जब मैं धर्मशाला में था, तब आखिरी बार फोन किया था। मगर बात नहीं हो सकी थी। उनके वकीलों से बात हुई कि मामला सुलझ जाए।”

देश को धोखा देने के बजाय मरना पसंद करूंगा
देश को धोखा देने और पैसों के सवाल पर शमी ने कहा, ”मैं देश को धोखा देने के बजाय मरना पसंद करूंगा। मैं भारतीय सेना का सम्मान करता हूं। अगर मैं झूठा साबित हुआ, तो हर सजा के लिए तैयार हूं। ये बड़े आरोप हैं। मुझे मत दिखाएं, इनकी जांच कराएं।”

Created On :   10 March 2018 8:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story