'राहुल का बहुत मजाक उड़ाया गया, अब लोग कर रहे हैं स्वीकार'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लोगों ने स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इस बात का पता उनकी रैलियों में उमड़ने वाली भारी भीड़ से लगाया जा सकता है। यह बात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरीके से गुजरात चुनाव में मेहनत की है उसका सभी ने खुले तौर पर समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में माहौल बीजेपी के खिलाफ है।
पवार ने मुंबई में कहा, ‘सत्ता में बैठे लोगों ने राहुल का बहुत मजाक उड़ाया है लेकिन आज इसका ठीक उल्टा हो रहा है। लोग अब उन्हें स्वीकार कर रहे हैं और उनकी रैलियों में भारी भीड़ देखी जा सकती है।’ राहुल गुजरात चुनाव के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं वो पार्टी के पक्ष में माहौल बनाते नजर आ रहे हैं। जिसका फायदा कही ना कहीं उन्हे जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘ गुजरात में पूरा माहौल बीजेपी के खिलाफ है। लेकिन पैसा और पावर के बल पर केन्द्र में बैठी सरकार कुछ भी संभव करा सकती है। इसलिए चुनाव से पहले वहां राजनीतिक रूप से कुछ भी नहीं कहा सकता।’
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव में एनसीपी भी चुनाव लड़ रही है और राज्य में पार्टी के पास 2 विधायक भी हैं। अभी कुछ दिन पहले ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की मुलाकात भी हुई थी, जिस वजह से हार्दिक के एनसीपी में जाने की अटकलें भी तेज हो गई थीं।
चुनाव से पहले पवार की ओर से राहुल का यूं खुलकर समर्थन करना चुनाव के समीकरणों को बदल सकता है वैसे आपको बता दें कि केंद्र में लंबे वक्त तक एनसीपी यूपीए का हिस्सा रही है और पवार पार्टी के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। अभी एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है
Created On :   10 Nov 2017 3:47 PM IST