नीरव मोदी को सरकार का संरक्षण - शरद यादव

sharad yadav says Modi government is protecting Nirav modi
नीरव मोदी को सरकार का संरक्षण - शरद यादव
नीरव मोदी को सरकार का संरक्षण - शरद यादव

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। शरद यादव ने कहा की भावांतर योजना से किसान को फायदा नहीं हो रहा है, बल्कि किसान उल्टा परेशान है। उन्होंने कहा की भावांतर योजना बंद होनी चाहिए। इसके अलावा  मोदी सरकार पर भी हमला बोलते हुए बीजेपी पर घोटालेबा नीरव मोदी को संरक्षण देने का आरोप लगया। शरद यादव एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही।

मोदी सरकार ने किया था रोजगार देने का वादा
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव रविवार को भोपाल पहुंचे। पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा की 54वीं जयंती के मौके पर आयोजित की जा रही लाठी रैली में शामिल होने के लिए शरद यादव भापाल आए है। अखिल भारतीय महात्मा ज्योतिबा फूले समता परिषद ने इस रैली का आयोजन किया है। सोमवार सुबह 11 बजे छोला दशहरा मैदान में रैली की शुरुआत होगी। इससे पहले शरद यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान शरद यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन सरकार बेरोजगारी दूर नहीं कर पा रही। पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को बीजेपी का संरक्षण होने का आरोप भी शरद यादव ने लगाया। 


शिवराज सरकार पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश सरकार की भावांतर योजना पर सवाल उठाते हुए इसे बंद करने की बात कही।  यादव ने कहा कि भावंतर योजना से किसानों को फायदे की जगह नुकसान हो रहा है। मुंगवाली कोलारस उपचुनाव पर शरद यादव ने कहा की में चाहता हूं की वहां बीजेपी हारे। उन्होंने ये भी कहा की में किसी को भी जिताने और हराने में माहिर हूं। नर्मदा, तवा डेम पर हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर शरद यादव ने कहा की ऐसा ही रहा तो आने वाले सालो में पानी का संकट गहरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान और नदियों की हालत एक सी गई है। रेत के लुटेरों ने नदियां बर्बाद कर दी हैं। नर्मदा का गला घोंट दिया गया है। आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में पानी को लेकर हाहाकार मचेगा।

Created On :   18 Feb 2018 9:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story