शरद यादव को अब लालू के बेटों के भी जयकारे लगाने होंगे : JDU

Sharad Yadav will now have to adore Lalus sons : JDU
शरद यादव को अब लालू के बेटों के भी जयकारे लगाने होंगे : JDU
शरद यादव को अब लालू के बेटों के भी जयकारे लगाने होंगे : JDU

डिजिटल डेस्क, पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बागी नेता शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता खत्म होने पर चुटकी ली है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को शरद यादव पर तंज कसते हुए कहा है, "शरद यादव अब लालू यादव के बुझे हुए लालटेन पर सवार हो गए हैं। अब उन्हें केवल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद "जिंदाबाद" तो कहना ही पड़ेगा। साथ ही लालू के पुत्र तेजस्वी, तेजप्रताप और राबड़ी देवी के भी जयकारे लगाने होंगे।" नीरज कुमार ने इसके साथ ही उन्हें यह सलाह भी दी है कि शरद जी अब आपके लिए राजनीति धर्नाजन का माध्यम है, यह सिद्घांत के रूप में अपने जीवन में प्रतिपादित कीजिए।

गौरतलब है कि शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा से सदस्यता सोमवार को समाप्त कर दी गई थी। दोनों नेताओं ने जेडीयू के महागठबंधन तोड़कर बीजेपी से गठबंधन करने पर बगावत कर दी थी। जेडीयू ने इस संबंध में राज्यसभा सचिवालय के पास शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दोनों नेताओं की सदस्यता समाप्त करने का फैसला लिया। इन नेताओं को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संविधान की दसवीं अनुसूची के पैराग्राफ 2 (1) (a) के मुताबिक राज्यसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया।

दोनों नेताओं की राज्यसभा सदस्यता समाप्त होने पर जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने भी शरद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें घर गृहस्थी संभालने के लिए जबलपुर चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "शरद यादव अब बैग एंड बैगेज बुक हो गए हैं। उनका बिहार में कोई जनाधार नहीं बचा है।"

पार्टी  प्रवक्ता अजय आलोक ने भी शरद यादव और अली अनवर के निलंबन को जायज ठहराया है। उन्होंने कहा है, "ये फैसला राज्यसभा सचिवालय का है जो कि सही है। ये काम राज्यसभा के सभापति को पहले ही कर देना चाहिए था।"

Created On :   5 Dec 2017 5:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story