Sharjeel Imam: पुलिस रिमांड पर बोला- भारत को इस्लामिक स्टेट होना चाहिए

Sharjeel Imam statement Sharjeel speech Sharjeel Imam update Sharjeel Imam arrest Sharjeel Imam police remand
Sharjeel Imam: पुलिस रिमांड पर बोला- भारत को इस्लामिक स्टेट होना चाहिए
Sharjeel Imam: पुलिस रिमांड पर बोला- भारत को इस्लामिक स्टेट होना चाहिए
हाईलाइट
  • गिरफ्तारी पर शारजील को नहीं है पछतावा
  • शारजील इमाम 5 की पुलिस रिमांड पर है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेएनयू छात्र शारजील इमाम भड़काऊ भाषण देने आरोप में शारजील इमाम 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि "शारजील इमाम कट्टरपंथ का विचारधारक है और उसका मानना है कि भारत को एक इस्लामिक स्टेट होना चाहिए। शारजील ने यह भी माना है कि उसके भाषणों के किसी भी वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।" बता दें कि शारजील पर देशद्रोह का आरोप है।

आगे की जांच जारी
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस शारजील इमाम के इस्लामिक यूथ फेडरेशन (IYF) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के साथ उसके कनेक्शन की भी जांच कर रही है। इसके अलावा शारजील के सभी वीडियोज को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब भेजा जा रहा है। साथ ही पुलिस शारजील के सोशल मीडिया अकाउंट्स की तफ्तीश कर रही है।

Created On :   30 Jan 2020 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story