पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर शत्रु बोले- भारत में बनाओ, भारत में खरीदो और भारत में ही रहो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता और बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर चुटकी ली है। शत्रुघ्न ने रविवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "प्रिय सर, आप विदेश दौरे पर हैं और यहां हमारे देश में कश्मीर से लेकर नक्सलियों, किसानों से लेकर बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था जैसे मुद्दे परेशान कर रहे हैं। इन मुद्दों पर जितनी जल्दी ध्यान दिया जाए, उतना बेहतर है। उम्मीद है कि आपके विदेश दौरों में इन मुद्दों को सुलझाने पर भी काम हो।"
शत्रुघ्न ने यह भी लिखा कि देश के विकास के लिए विदेशों से भारी निवेश को आकर्षित करने के साथ-साथ इन जरूरी मुद्दों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। शत्रु ने लिखा, "सर, इंडिया सबसे पहले हैं! भारत में बनाओ, भारत में खरीदो और भारत में ही रहो।"
Dear Sir! While you are on your foreign tour, the issues plaguing our country from Kashmir to Naxals, Farmers to Unemployment to Health Education systems etc., all need immediate attention planning soon, sooner the better. May your visit also work in..1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 11, 2018
...helping further these important issues. Besides, may you bring tons of investment for our country, for development progress soon, sooner the better.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 11, 2018
Sir, India first!
"Make in India, Buy in India and Be in India"
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के अपनी पार्टी बीजेपी से लंबे वक्त से अच्छे रिश्ते नहीं चल रहे हैं। वे अपने ट्वीट के जरिए लगातार बीजेपी हाईकमान को निशाना बनाते रहे हैं। हाल ही में सीनियर बीजेपी लीडर यशवंत सिन्हा के राष्ट्रीय मंच से जुड़कर भी उन्होंने बीजेपी पार्टी को लेकर अपनी सारी भड़ास निकाली थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी में रहते हुए उन्हें घुटन सी होने लगी है, राष्ट्रीय मंच से जुड़कर वे खुली हवा में सांस लेने जैसा महसूस कर रहे हैं।
Created On :   11 Feb 2018 11:54 PM IST