गुरदासपुर हार पर शत्रुघ्न ने कहा- BJP अब आइना देखे

Shatrughan Sinha Writes On Social Media after bjp lose gurdaspur election
गुरदासपुर हार पर शत्रुघ्न ने कहा- BJP अब आइना देखे
गुरदासपुर हार पर शत्रुघ्न ने कहा- BJP अब आइना देखे

डिजिटल डेस्क, पटना।  पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली करारी हार के बाद अब उसे अपने ही नेताओं से चुनौत मिल रही है। बीजेपी में बेबाक राय रखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने इस हार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।  शत्रुघ्न ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जैसी उम्मीद थी, गुरदासरपुर उपचुनाव में करीब दो लाख वोटों के अंतर से अपमानजनक हार मिली। 

शत्रुघ्न यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा कि इस हार की उम्मीद तो पहले से ही थी, क्योंकि लोकप्रिय और महान स्वर्गीय विनोद खन्ना के किसी नजदीकी शख्स को टिकट नहीं दिया गया था। जिसकी वजह से ये तो होना ही था।  बता दें कि गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने बीजेपी प्रत्याशी स्वर्ण सिंह सलारिया को करीब 2 लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया है।

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले जहां इस जीत पर कांग्रेस में ख़ुशी का माहौल है तो वहीं हार ने बीजीपी के भीतर आगामी चुनाव के लिए नए सिरे से सोचने को मजबूर कर दिया है।  यह सीट फिल्म ऐक्टर व बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद खन्ना के निधन के कारण खाली हुई थी। माना जा रहा है कि पार्टी इस नतीजे को केंद्र सरकार के फैसलों खासकर जीएसटी के खिलाफ जनता की प्रतिक्रिया बताते हुए सरकार के खिलाफ हमले को तेज करेगी।

शत्रुघ्न के ट्वीट

शत्रुघ्न ने पहले ट्वीट में लिखा कि जैसी उम्मीद थी, गुरदासरपुर उपचुनाव में करीब दो लाख वोटों के अंतर से अपमानजनक हार मिली।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इस हार की उम्मीद तो पहले से ही थी क्योंकि प्रसिद्ध, लोकप्रिय और महान स्वर्गीय विनोद खन्ना के किसी करीबी को टिकट नहीं दिया गया।

शत्रुघ्न ने अगले ट्वीट में लिखा- पार्टी और इससे जुड़े लोगों के लिए मेरा प्यार हमेशा है, मैं उनकी प्रशंसा करता हूं। मेरा अवलोकन और फीडबैक पार्टी के आत्मनिरीक्षण के लिए है। 

शत्रुघ्न आगे लिखते हैं, हम अपनी हार स्वीकार करते हैं और मैं सुनील जाखड़ को बड़ी जीत पर बधाई देता हूं। योग्य पिता के योग्य बेटे हैं।

गुरदासपुर में कांग्रेस की जीत में नवजोत सिंह सिद्धू का साफ असर दिखा। यहां सिद्धू ने सच्ची खेल भावना का परिचय दिया। ये शत्रुघ्न का पांचवा ट्वीट था। 

आखिरी ट्वीट में बीजेपी नेता लिखते हैं कि, हमें वाकई आइना में देखने की जरूरत है। दीवारों पर लिखी बातें देखिए और लोगों के मूड का अनुमान लगाइए। 

शत्रुघ्न अक्सर बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।  पिछले दिनों पटना यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे होने पर खुद को नहीं बुलाए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी।  शत्रुघ्न ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के जीएसटी और अर्थव्यवस्था वाले बयान का समर्थन किया था।

Created On :   16 Oct 2017 10:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story