भोपाल में जमीनी हकीकत जानने निकले शिवराज
- भोपाल में जमीनी हकीकत जानने निकले शिवराज
भोपाल 23 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जमीनी हकीकत जानने के लिए सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने राजधानी के लोक सेवा केंद्रों में पहुंचकर लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को जाना।
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सोमवार को राजधानी के कलेक्ट्रेट स्थित लोकसेवा केंद्र पहुंचे और वहां मौजूद आवेदकों से बात की। साथ ही उनकी समस्याओं को जाना तथा जिलाधिकारी अविनाश लवानिया को आवश्यक निर्देश भी दिए। इसी तरह चौहान अन्य सरकारी कार्यालयों में भी पहुंचे और लोगों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने अब्बास नगर पहुंचकर वहां के रहवासियों से चर्चा की और कोरोना से बचाव के लिए अपने हाथ से मॉस्क लगाए। इसके अलावा लोगों से अपील करते हुए कहा कि, जब तक दवाई नहीं, तब तक मास्क ही एक मात्र सुरक्षा है। इसलिए मास्क लगाने को लेकर लोगों को प्रेरित करने के लिए युवा आगे आएं।
एसएनपी/एएनएम
Created On :   23 Nov 2020 3:31 PM IST