शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से लॉक डाउन पर विचार-विमर्श किया

Shivraj discusses lock-down with former chief ministers
शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से लॉक डाउन पर विचार-विमर्श किया
शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से लॉक डाउन पर विचार-विमर्श किया

भोपाल, 14 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लॉक डाउन के चौथे चरण का स्वरुप कैसा हो इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विचार-विमर्श कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है।

आधिकारिक तौर पर गुरुवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और उमा भारती से दूरभाष पर बातचीत कर लॉक डाउन के स्वरूप के संबंध में उनके विचार जाने।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्रियों को राज्य में कोरोना नियंत्रण के प्रयासों, आम लोगों की राहत के लिए की गई व्यवस्थाओं और श्रमिकों को रोजगार देने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों से प्राप्त सुझावों के अनुरूप अन्य आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Created On :   14 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story