केरल में श्रेयांश कुमार राज्यसभा उपचुनाव जीते

Shreyansh Kumar wins Rajya Sabha by-election in Kerala
केरल में श्रेयांश कुमार राज्यसभा उपचुनाव जीते
केरल में श्रेयांश कुमार राज्यसभा उपचुनाव जीते

तिरुवनंतपुरम, 24 अगस्त (आईएएनएस)। केरल में राज्यसभा की एक रिक्त सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की घटक लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के उम्मीदवार एम.वी. श्रेयांश कुमार की जीत हुई।

उन्होंने अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी लाल वर्गीज कल्पकवाडी को 37 मतों से हराया। कुमार को 88, जबकि कल्पकवाडी को 41 मत मिले। एक मत अवैध घोषित किया गया।

दो बार विधायक रहे कुमार राज्यसभा सीट जीत गए हैं। यह सीट उनके पिता सांसद वीरेंद्र कुमार के निधन के कारण रिक्त हुई थी। 83 वर्षीय वीरेंद्र कुमार मीडिया जगत की बड़ी हस्ती रहे हैं। उनका निधन 28 मई को हुआ था। संसद के उच्च सदन में उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2022 तक था।

इस चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ में मतभेद नजर आया। इसके एक गुट कांग्रेस (मणि) के दो विधायक मतदान से दूर रहे। इस गुट की अगुवाई दिवंगत नेता के.एम. मणि के बेटे जोस के. मणि कर रहे हैं, जो स्वयं राज्यसभा सदस्य हैं।

मणि गुट के विधायक रोशी ऑगस्टाइन ने कहा कि यूडीएफ का विह्प उन पर लागू नहीं होता, क्योंकि वे इस मोर्चे से बाहर हो चुके हैं।

ऑगस्टाइन ने कहा, हम एक स्वतंत्र पार्टी हैं। हमारी अपनी रणनीति है और इसलिए हमने ऐसा किया।

एसजीके/आरएचए

Created On :   24 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story