हमारे सभी विधायक एकमत, फ्लोर टेस्ट में येदियुरप्पा का फेल होना तय : सिद्धारमैया
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में चुनाव नतीजे घोषित हुए तीन दिन हो चुके हैं लेकिन अब तक यहां सरकार को लेकर सस्पेंस बरकरार है। बीजेपी नेता येदियुरप्पा सीएम पद की शपथ ले चुके हैं और उन्हें कल (शनिवार) शाम 4 बजे बहुमत साबित करना है। यहां बड़ा सवाल यही है कि क्या विधानसभा चुनाव में 104 सीटें जीतने वाली बीजेपी बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा जुटा पाएगी या महज 2 दिन में उनकी सरकार गिर जाएगी। इस सवाल के बीच कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्दारमैया ने दावा किया है कि कांग्रेस और जेडीएस के विधायक एक साथ हैं और एकमत हैं। उन्होंने कहा है, "कांग्रेस में किसी तरह की टूट नहीं है, सभी विधायक साथ हैं और जेडीएस नेता कुमारास्वामी को समर्थन देने पर सहमत हैं। यह कल के फ्लोर टेस्ट में साबित भी हो जाएगा।"
सिद्धारमैया ने कहा, "बीजेपी के पास केवल 104 सीटें हैं। वे बहुमत के आंकड़े से काफी दूर हैं और वे बहुमत के लिए जरूरी सीटों तक पहुंच भी नहीं पाएंगे। फ्लोर टेस्ट में येदियुरप्पा सरकार का गिरना तय है। हमारे सभी विधायक साथ हैं और हमारे पास बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त समर्थन हैं।"
सिद्धारमैया ने इस दौरान शक्ति परीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा है, "बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल ने बीजेपी को 15 दिन का समय दिया था, जो बिल्कुल गलत था। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को शक्ति परीक्षण का निर्देश देकर लोकतंत्र के हित में फैसला दिया है।"
कर्नाटक राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिये जाने पर भी सिद्दारमैया ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राज्यपाल ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के निर्देशों का पालन किया। अगर वे संविधान के अनुसार निर्णय लेते तो 15 दिन का समय कतई नहीं देते।"
Created On :   18 May 2018 6:25 PM IST