सिंध हाईकोर्ट ने कराची विमान हादसे की जांच रिपोर्ट आने तक सुनवाई को स्थगित किया

Sindh High Court adjourns hearing till investigation report of Karachi plane crash
सिंध हाईकोर्ट ने कराची विमान हादसे की जांच रिपोर्ट आने तक सुनवाई को स्थगित किया
सिंध हाईकोर्ट ने कराची विमान हादसे की जांच रिपोर्ट आने तक सुनवाई को स्थगित किया

कराची, 30 मई (आईएएनएस)। सिंध हाईकोर्ट ने कराची में 22 मई को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान मामले की पारदर्शी जांच की मांग वाली याचिका की कार्यवाही को तब तक के लिए रोक दिया है, जब तक कि चल रही जांच के निष्कर्ष जारी नहीं हो जाते।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, याचिका में दलील दी गई कि पीआईए द्वारा खराब विमान की खरीद रोजाना लगभग 800 लोगों की जिंदगी को खतरे में डालती है।

याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए, न्यायाधीश मुहम्मद अली मजहर और न्यायाधीश यूसुफ अली सईद की दो सदस्यीय पीठ ने डिप्टी अटॉर्नी जनरल से पूछा कि मॉडल कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की जांच रिपोर्ट कब तक जारी होने की उम्मीद है।

इस पर, डिप्टी अटॉर्नी जनरल ने अदालत को बताया कि रिपोर्ट 22 जून तक जारी होने की संभावना है। पीठ को भरोसा दिलाया कि इसे प्रधानमंत्री इमरान खान के आदेशों के अनुसार सार्वजनिक किया जाएगा।

याचिकाकर्ता ने अदालत से आग्रह किया कि वह संबंधित अधिकारियों से जवाब मांग ेकि किसने विमान खरीद और क्यों खरीदा।

हालांकि, अदालत ने कहा कि इस मुद्दे पर तब तक चर्चा नहीं की जा सकती जब तक कि जांच रिपोर्ट जारी नहीं हो जाती और सुनवाई 25 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Created On :   30 May 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story