नरोदा मामले में एसआईटी कोर्ट ने अमित शाह को भेजा समन

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात दंगों के दौरान 28 फरवरी 2002 में हुए नरोडा गांव नरसंहार मामले में गुजरात की विशेष एसआईटी अदालत ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को 18 सितंबर को कोर्ट में हाजिर होने का समन जारी किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी गुजरात में तत्कालीन भाजपा सरकार में मंत्री रहीं माया कोडनानी ने अमित शाह को अपने गवाह के तौर पर बुलाने की अर्जी दी थी। अदालत ने बीते अप्रैल माह में कोडनानी की यह बात मान ली कि अमित शाह एवं कुछ अन्य को बतौर गवाह समन जारी किया जाए।
ज्ञात हो कि नरोदा गांव नरसंहार में अल्पसंख्यक समुदाय के 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इससे पहले की सुनवाई में विशेष एसआईटी अदालत ने माया कोडनानी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का पता ढूंढने के लिए और चार दिन दिए थे, क्योंकि वह नरोदा गाम नरंसहार मामले में अपने बचाव में उन्हें अदालत में पेश करवाना चाहती हैं। कोडनानी ने अदालत से कहा था कि वह उनका पता नहीं ढूंढ पाई, जिस पर अदालत का समन पहुंचाया जा सके।
अदालत ने चार सितंबर को उन्हें अमित शाह का पता ढूंढने के लिए आठ सितंबर तक का समय दिया था, लेकिन कोडनानी के वकील ने और समय की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने कोडनानी के वकील को चार दिन और देते हुए अगली सुनवाई की तारीख 12 सितंबर तय की थी।
Created On :   12 Sept 2017 7:46 PM IST