दुर्गा प्रतिमा विसर्जनः HC के फैसले के खिलाफ SC जाएंगी ममता बनर्जी

Slit My Throat Defiant Mamata Banerjee Says After Court Rap
दुर्गा प्रतिमा विसर्जनः HC के फैसले के खिलाफ SC जाएंगी ममता बनर्जी
दुर्गा प्रतिमा विसर्जनः HC के फैसले के खिलाफ SC जाएंगी ममता बनर्जी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तारीख टालने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले पर आए कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को सीएम ममता बनर्जी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी। इससे पहले कत्ता हाईकोर्ट द्वारा दुर्गा मूर्ति विसर्जन के मसले पर राज्य सरकार के फैसले को रद्द करने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने हाई कोर्ट को जवाब दिया। सीएम ने कहा, "चाहे कोई मेरा गला काट दे, लेकिन मुझे ये न सिखाए कि मुझे क्या करना है"। 

क्या है मामला

गुरुवार को मुर्हरम के जुलूस के साथ दुर्गा मूर्ति विसर्जन पर कोर्ट ने सरकार की रोक संबंधी फैसले को रद्द कर दिया। कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा है कि मुहर्रम के दिन भी रात 12 बजे तक मूर्ति विसर्जन हो सकेगा। हाई कोर्ट ने इस संबंध में ममता बनर्जी सरकार के सभी आदेश खारिज कर दिए।

यह भी पढ़ें : ममता सरकार को HC की फटकार, "आपके पास अधिकार हैं, पर असीमित नहीं

HC ने क्या कहा

हाईकोर्ट ने बुधवार को इस केस में सुनवाई करते हुए बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से पूछा था कि दो कम्युनिटीज एक साथ कोई त्योहार क्यों नहीं मना सकतीं? कोर्ट का सवाल इसलिए था क्योंकि कि सरकार ने एक अक्टूबर को मुहर्रम के दिन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक लगाई है। उधर हिंदू संगठनों, आरएसएस और बीजेपी इसका विरोध कर रहे हैं।

हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा था कि जब सरकार ये दावा कर रही है कि राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव है तो फिर संप्रदाय के आधार पर भेदभाव क्यों हो रहा है? हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था- उन्हें (दोनों कम्युनिटीज यानी हिंदू और मुस्लिम) सद्भाव से ही रहने दें। उनके बीच किसी तरह की लकीर ना खींची जाइए।

Created On :   21 Sept 2017 7:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story