सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामला : दो और गवाह अपने बयान से मुकरे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में सोमवार को सीबीआई कोर्ट में दो और गवाह अपने बयान से मुकर गए। जो दो गवाह अपने बयान से मुकरे हैं, उन्हें मुठभेड़ के बाद बरामद की गई गोलियों की पहचान करने के लिए बुलाया गया था। इस तरह से इस मामले में अब तक 44 गवाह अपने बयान से मुकर गए हैं। इस दौरान इस प्रकरण से जुड़े गवाह आईपीएस अधिकारी अपने बयान पर कायम रहे।
सुनवाई के दौरान दो गवाहों ने कहा कि पुलिस ने उनके सामने कोई गोलियां बरामद नहीं की थी। इन दोनों के इस बयान के बाद इन गवाहों को होस्टाइल घोषित कर दिया गया। इस बीच आईपीएस अधिकारी ई.राधाकृष्णाइया ने कोर्ट में कहा, "2005 में आईपीएस अधिकारी राजकुमार पंडियन हैदराबाद में मेरे घर आए थे। और मैंने उनके रहने का इंतजाम किया था।" अब तक इस मामले में 62 लोगों की गवाही हुई है जिसमे से 44 गवाह अपने बयान से मुकर गए है।
Created On :   26 March 2018 10:48 PM IST