जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार पकौड़े तल रही है : शिवसेना

Soldiers are martyred and the govt is frying pakodas : Shiv Sena
जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार पकौड़े तल रही है : शिवसेना
जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार पकौड़े तल रही है : शिवसेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। शिवसेना ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पकौड़े वाले बयान पर कहा है कि सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार पकौड़े तल रही है। शिवसेना ने कहा, "केन्द्र सरकार कश्मीर समेत तमाम अहम मुद्दों से ध्यान भटका रही है। साढ़े तीन साल से सत्ता में रहने के बाद भी मोदी सरकार कश्मीर मुद्दा हल नहीं कर पाई है। पाकिस्तान और उसके आतंकवादी रोज भारत में समस्या खड़ी कर रहे हैं और यहां गंभीर मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए काल्पनिक पकौड़े तले जा रहे हैं।"

शिवसेना ने कहा, "केन्द्र सरकार की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इजरायल जैसे देश पीएम मोदी के इशारे पर चल रहे हैं, लेकिन वास्तविकता कोई नहीं जानता।" सामना में लिखे गए लेख में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी की बड़ी तारीफ की गई है। लिखा गया है, "इंदिरा गांधी ने ऐसे वक्त में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ा था, जब अमेरिका पाकिस्तान के पक्ष में था। उन्होंने युद्ध में ने केवल पाकिस्तान को हराया बल्कि उसे दो भागों में भी बांट दिया।"


विनय कटियार के बयान पर फारुक अब्दुल्ला ने पूछा- क्या ये उनके बाप का देश है?


गौरतलब है कि पकौड़े पर यह बहस पीएम मोदी के इंटरव्यू से उठी थी। पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पकौड़ा बेचना भी एक प्रकार का रोजगार है और इसे नौकरी सृजन से जोड़कर देखा जा सकता है। उनके इस बयान पर विपक्षी पार्टियों ने जमकर तंज कसे थे। सोशल मीडिया से संसद तक इस पर चर्चा जारी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी पीएम मोदी का बचाव करते हुए संसद में कहा था कि बेरोजगार रहने से अच्छा है कि लोग पकौड़ा तले।

Created On :   8 Feb 2018 8:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story