सोनिया ने दिवाली पर दी देश को बधाई, महामारी खत्म होने की प्रार्थना की

Sonia congratulates the nation on Diwali, prays for the epidemic to end
सोनिया ने दिवाली पर दी देश को बधाई, महामारी खत्म होने की प्रार्थना की
सोनिया ने दिवाली पर दी देश को बधाई, महामारी खत्म होने की प्रार्थना की
हाईलाइट
  • सोनिया ने दिवाली पर दी देश को बधाई
  • महामारी खत्म होने की प्रार्थना की

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को दिवाली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि रोशनी का यह त्योहार कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई परेशानी और संकट को खत्म कर देगा।

सोनिया गांधी ने यहां जारी एक बयान में कहा, रोशनी के इस त्योहार पर भारत और हमारे दिलों को रोशन करने वाले लाखों की संख्या में जल रहे दीपकों से महामारी, आर्थिक मंदी और नागरिकों को होने वाली परेशानी खत्म हो जाएगी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि त्यौहार को मनाए जाने के दौरान वे सभी महामारी संबंधी दिशानिर्देशों और सावधानियों का पालन करें।

सोनिया गांधी ने यह भी उम्मीद की कि खुशियों और पवित्रताओं के इस पल से राष्ट्र में प्रगति, सद्भाव और समृद्धि की वापसी होगी।

एएसएन/आरएचए

Created On :   14 Nov 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story