सपा के टिकट से राज्यसभा जाएंगी जया बच्चन, नरेश अग्रवाल का टिकट कटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने एक्ट्रेस जया बच्चन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। इसी के साथ ही नरेश अग्रवाल के सपा के टिकट पर राज्यसभा में जाने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई है। बता दें कि यूपी विधानसभा में सपा की सीटों की संख्या को देखते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव महज एक ही उम्मीदवार को राज्यसभा भेज सकते हैं। ऐसे में पार्टी ने नरेश अग्रवाल और किरणमय नंदा को राज्यसभा का टिकट न देते हुए जया बच्चन को फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 23 मार्च को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। सपा के पास वर्तमान विधानसभा में 403 में से 47 विधायक हैं। यूपी में एक राज्यसभा सीट पर जीत के लिए 37 विधायक होने जरूरी हैं। ऐसे में सपा की ओर से महज एक प्रत्याशी का राज्यसभा जाना संभव हो सकता है। बाकी 9 प्रत्याशियों में 8 बीजेपी के उम्मीदवारों का राज्यसभा जाना तय है क्योंकि बीजेपी गठबंधन के पास वर्तमान में 334 विधायक हैं।
1 प्रत्याशी संयुक्त विपक्ष का होगा। इसमें सपा अपने 10 अतरिक्त वोट, बीएसपी के 19, कांग्रेस के 7 और 3 अन्य मिलाकर विपक्ष का एक उम्मीदवार भेजेंगे। यह उम्मीदवार बीएसपी के भीमराव अंबेडकर होंगे, जिनके नाम का ऐलान मंगलवार को ही बीएसपी ने किया है। बता दें कि इस बार बहुजन समाज पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर की लोकसभा सीटों के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है। बदले में समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में सपोर्ट करने की बात कही थी। कांग्रेस भी यहां बीएसपी उम्मीदवार को सपोर्ट कर सकती है।
नामांकन की अंतिम तारीख 12 मार्च
चुनाव आयोग द्वारा जारी राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, नामांकन की अंतिम तारीख 12 मार्च है। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 13 मार्च को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 15 मार्च है। मतदान 23 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और शाम पांच बजे मतगणना होगी।
Created On :   7 March 2018 5:22 PM IST