सपा महासचिव रामजी लाल समर्थकों के साथ हिरासत में
- झारखंड में हुई भीड़ हिंसा के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन और उनके समर्थकों ने पैदल मार्च निकालने का प्रयास किया
- लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया
- हिंसा के विरोध में सुमन अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाने वाले थे
हिंसा के विरोध में सुमन अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाने वाले थे। उन्हें संजय प्लेस स्थित अपने निवास से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकालना था। मगर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस ने उन्हें मार्च न निकालने के लिए समझाने का प्रयास किया मगर वह नहीं माने।
पैदल मार्च में शामिल होने के लिए हरीपर्वत क्षेत्र स्थित रामजी लाल सुमन के आवास पर सपा नेता और कार्यकर्ता जुटे थे, लेकिन पुलिस ने उनका आवास घेर लिया। इससे सपा नेता पैदल मार्च नहीं निकाल पाए।
पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रशांत वर्मा, सुमन के आवास पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे। वर्मा ने सुमन को समझाने का प्रयास करते हुए ज्ञापन वहीं देने को कहा, लेकिन सुमन ने इनकार कर दिया और समर्थकों सहित पैदल मार्च निकालने का प्रयास करने लगे। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुमन और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया और सभी को बस में बैठाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया।
--आईएएनएस
Created On :   26 July 2019 9:01 PM IST