AK-47 समेत कई हथियार लेकर भागा एसपीओ, PDP MLA के आवास पर था तैनात

Special Police Officer guarding PDP MLA’s residence flees with weapons
AK-47 समेत कई हथियार लेकर भागा एसपीओ, PDP MLA के आवास पर था तैनात
AK-47 समेत कई हथियार लेकर भागा एसपीओ, PDP MLA के आवास पर था तैनात
हाईलाइट
  • इस सिक्योरिटी ऑफिसर का नाम आदिल बशीर है।
  • पीडीपी विधायक के आवास पर तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) शुक्रवार को हथियारों के साथ फरार हो गया।
  • वह अपने साथ सात एके-47 राइफलें समेत कई अन्य हथियार ले गया है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में PDP विधायक एजाज अहमद मीर के आवास पर तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) शुक्रवार को हथियारों के साथ फरार हो गया है। वह अपने साथ सात AK-47 राइफलें समेत कई अन्य हथियार ले गया है। इस सिक्योरिटी ऑफिसर का नाम आदिल बशीर है। इस घटना को लेकर श्रीनगर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बशीर पर दो लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया है।

एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि SPO आदिल बशीर गवर्नमेंट क्वार्टर्स जवाहर नगर स्थित जे-11 के गार्ड रूम में तैनात था। 24 वर्षीय आदिल बशीर शेख (बेल्ट नंबर: 488/एसपीओ) मूलरूप से शोपियां जिले के जैनपोरा का रहने वाला है। पिछले साल ही उसकी भर्ती हुई थी। वह AK-47 राइफल, इंसास राइफल और पिस्टल लेकर भाग गया है। ऑफिसर ने कहा कि विभागीय जांच के अलावा, बशीर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। बशीर को ट्रैक करने के लिए कश्मीर घाटी में एक चेतावनी सुनाई गई है।

 

Created On :   29 Sept 2018 12:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story